प्रयागराज में महाकुंभ पर राजनाथ सिंह ने संगम में लगाई डुबकी, मेला प्रबंधन को लेकर की सीएम योगी की तारीफ

Mahakumbh 2025 :

Mahakumbh 2025 : प्रयागराज में महाकुंभ पर राजनाथ सिंह ने संगम में लगाई डुबकी, मेला प्रबंधन को लेकर की सीएम योगी की तारीफ

Share

Mahakumbh 2025 : केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज (18 जनवरी) प्रयागराज पहुंचे। इस दौरान उन्होंने महाकुंभ के मौके पर संगम में डुबकी लगाई, साथ ही पवित्र गंगा, यमुना और रहस्यमयी सरस्वती नदियों के संगम पर पूजा-अर्चना की। वहीं राजनाथ सिंह ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि आज तीर्थराज प्रयागराज में, भारत की शाश्वत आध्यात्मिक विरासत और लोक आस्था के प्रतीक महाकुंभ में स्नान-ध्यान करके स्वयं को कृतार्थ अनुभव कर रहा हूं। 

राजनथा सिंह ने आगे कहा कि मैं मानता हूं कि भारतीय संस्कृति एवं सनातन धर्म की आध्यात्मिक अनुभूति का यह पर्व है, जो प्राचीन वैदिक खगोलीय गणना पर आधारित है। यहां सभी जाति-पंथ और अनेक देशों के लोग भी एकात्मता भाव से आते हैं। मैं मानता हूं कि यह गंगा, यमुना एवं सरस्वती के साथ सनातन धर्म की आध्यात्मिकता, वैज्ञानिकता और साथ ही साथ यह सामाजिक समरसता का भी यह संगम है।

राजनाथ सिंह ने की सीएम योगी की तारीफ

उन्होंने अपने बयान में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की। राजनाथ सिंह ने कहा, सीएम योगी ने जिस तरह से दुनिया की सबसे बड़ी जनसभा का कुशलतापूर्वक संचालन किया, उसके लिए वे बधाई के पात्र। मैं इसके लिए उन्हें हृदय से बधाई देता हूं।” 

महाकुंभ का है आज छठा दिन

बता दें कि महाकुंभ का आज छठा दिन है। वहीं आज दोपहर 2 बजे तक 31 लाख श्रद्धालुओं ने स्नान किया और अब तक कुल 7.5 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम स्नान कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें : चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान, शुभमन गिल को मिली बड़ी जिम्मेदारी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *