राज्य सरकार गरीब और जनजातीय भाइयों के विकास के लिए प्रतिबद्ध : सीएम मोहन यादव

Madhya Pradesh :

राज्य सरकार गरीब और जनजातीय भाइयों के विकास के लिए प्रतिबद्ध : सीएम मोहन यादव

Share

Madhya Pradesh : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि राज्य सरकार गरीब और जनजातीय भाइयों के विकास के लिए प्रतिबद्ध.

सीएम मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश में सिंचाई रकबा 7 लाख से बढ़ाकर 65 लाख हेक्टेयर कर दिया गया है, जिसे अगले 4 वर्षों में और बढ़ाया जाएगा.

सोलर पंप योजना से किसानों को मुफ्त बिजली और अतिरिक्त आमदनी का लाभ मिलेगा. 10वीं-12वीं की मैरिट में आने वाली बेटियों को 1-1 लाख रुपये और लोक कलाकारों को 10-10 हजार रुपये देने की घोषणा की.

नई सड़कों, कॉलेज और छात्रावासों के निर्माण की घोषणाएं कीं

सीएम ने मझौली सिंचाई योजना, स्टेडियम, ऑडिटोरियम, नई सड़कों, कॉलेज और छात्रावासों के निर्माण की घोषणाएं कीं. निवास में महाविद्यालय और थाने का उन्नयन होगा. सीधी-सिंगरौली के लिए बैगा विकास प्राधिकरण बनाया जाएगा.

विकास कार्यों की सौगात दी

सीएम मोहन यादव ने कहा कि ऑपरेशन सिन्दूर में भारतीय सेना के पराक्रम ने विंध्य का गौरव बढ़ाया है. सीएम ने धौहनी विधानसभा क्षेत्र के मझौली में जनजातीय सम्मेलन में 68 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी.

सड़कों के उन्नयन जैसे कार्यों का शिलान्यास किया

वहीं पीएम जनमन और धरती आबा योजना के तहत 6831.39 लाख रुपये के निर्माण कार्यों की घोषणा की गई. 6124.8 लाख रुपये लागत के 37 कार्यों का शिलान्यास और 706.59 लाख रुपये लागत के 6 कार्यों का लोकार्पण किया. सीएम ने स्कूलों, छात्रावासों, प्रयोगशालाओं और सड़कों के उन्नयन जैसे कार्यों का शिलान्यास किया.

यह भी पढ़ें : भारत सरकार ने मीडिया को जारी की एडवाइजरी, कहा- एयर रेड सायरन का उपयोग बंद करें

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप