मध्य प्रदेश सौर ऊर्जा उत्पादन में अग्रणी बनने की ओर अग्रसर : सीएम मोहन यादव

Madhya Pradesh :

सौर ऊर्जा उत्पादन में अग्रणी बनने की ओर अग्रसर : सीएम मोहन यादव

Share

Madhya Pradesh : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्व में भारत की सौर ऊर्जा उत्पादन क्षमता 32 गुना बढ़ी है भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा सौर ऊर्जा उत्पादक देश बन गया है। वर्ष 2030 तक कुल नवकरणीय ऊर्जा उत्पादन 500 गीगावाट तक करने का लक्ष्य रखा है।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के विजन को साकार करते हुए मध्य प्रदेश सौर ऊर्जा के क्षेत्र में नया इतिहास रच रहा है। मध्य प्रदेश की नवकरणीय ऊर्जा क्षमता पिछले एक दशक में 14 गुना से अधिक बढ़ी है।

ऊर्जा क्षेत्र में जबरदस्त प्रगति हुई

सीएम मोहन यादव ने कहा कि राज्य सरकार की ठोस नीतियां निवेश अनुकूल माहौल और तकनीकी नवाचार इसे ‘सूर्य देव का वरद प्रदेश’बना रहे हैं। जीआईएस-भोपाल में मध्य प्रदेश की टेक्नोलॉजी एग्नोस्टिक रिन्यूएबल एनर्जी पॉलिसी के कारण नवकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में भारी निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने जीआईएस-भोपाल के उद्घाटन अवसर पर कहा कि विगत दशक में भारत के ऊर्जा क्षेत्र में जबरदस्त प्रगति हुई है।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने बताया कि पिछले 10 वर्षों में अक्षय ऊर्जा क्षेत्र में 70 बिलियन डॉलर (5 ट्रिलियन रुपये से अधिक) का निवेश हुआ है। इससे स्वच्छ ऊर्जा क्षेत्र में 10 लाख से अधिक रोजगार सृजित हुए।

नौकरियाँ सृजित होंगी

मध्य प्रदेश वर्तमान में लगभग 31,000 मेगावाट की विद्युत उत्पादन क्षमता रखता है जिसमें से 30% हरित ऊर्जा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि सौर ऊर्जा भविष्य की अर्थव्यवस्था का केंद्र बनेगी। वर्तमान में राज्य की कुल अक्षय ऊर्जा क्षमता राज्य की कुल ऊर्जा क्षमता का लगभग 21% है। मध्य प्रदेश सरकार नवकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में 5,21,279 करोड़ रुपये का निवेश आकर्षित कर रही है जिससे 1,46,592 नौकरियाँ सृजित होंगी।

स्टोरेज पार्क शामिल

जीआईएस-भोपाल में नवकरणीय ऊर्जा सेक्टर में अवाडा एनर्जी एमकेसी इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड एक्सिस एनर्जी वेंचर एनएसएल रिन्यूएबल पॉवर प्राइवेट लिमिटेड टोरेंट पॉवर और जिंदल इंडिया रिन्यूएबल एनर्जी जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों ने निवेश प्रस्ताव दिए हैं। मध्य प्रदेश में बड़ी सौर परियोजनाएं आकार ले रही हैं नीमच 170 मेगावाट सौर परियोजना और मुरैना हायब्रिड उत्पादन और स्टोरेज पार्क शामिल हैं।
यह भी पढ़ें : आज से शुरू हो रहा IPL 2025 का महाकुंभ, KKR और RCB के बीच खेला जाएगा पहला मुकाबला

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

अन्य खबरें