मध्यप्रदेश: पत्रकार ने बेवफा गर्लफ्रेंड को उतारा मौत के घाट, फिर खुद नदी में कूदकर जान दी

Share

पुलिस ने बताया कि बीते दिनों फर्जी पत्रकार गैंग पर हुई पुलिस कार्रवाई में बादल पटेल जेल चला गया था। बादल की शादी 8 वर्ष पहले हो गई थी।

मध्यप्रदेश
Share

मध्य प्रदेश के जबलपुर में हत्या और फिर आत्महत्या का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक शादीशुदा पत्रकार युवक ने पहले तो अपनी बेवफा प्रेमिका को गोली मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद खुद को नर्मदा नदी में छलांग लगा कर मौत को गले लगा लिया।

क्या था पूरा मामला

उप पुलिस अधीक्षक ने बताया की जबलपुर गौर पुलिस चौकी क्षेत्र में स्थित नर्मदा पुल पर 23 जुलाई को एक कार में रामपुर निवासी अनिभा केवट की हत्या कर दी गई थी। और पूर्व प्रेमिका की गोली मारकर हत्या कर लापता शादीशुदा प्रेमी बादल पटेल की लाश तीसरे दिन तिलवारा पुल के समीप उतराती मिली है। पुलिस का अनुमान और जांच में मिली जानकारी सही निकली थी कि अनिभा को गोली मारने के बाद पत्रकार बादल पटेल ने नर्मदा नदी में छलांग लगा दी होगी।

पुलिस ने बताया कि बीते दिनों फर्जी पत्रकार गैंग पर हुई पुलिस कार्रवाई में बादल पटेल जेल चला गया था। इधर, अनिभा का मनी ट्रांजेक्शन कंपनी के मैनेजर से अफेयर शुरू हो गया था। जब पत्रकार बादल जेल से बाहर आया तो अपनी बेवफा प्रेमिका की जानकारी उसे मिली। जिसके बाद बादल पटेल अपनी प्रेमिका को उसके आईटी पार्क स्थित ऑफिस से कार से लेकर आ रहा था और इसके बाद दोनों में विवाद हुआ और अनिभा की हत्या कर उसकी लाश को कार में ही छोड़कर खुद नर्मदा नदी में कूद गया। 

मृतका के भाई ने बताया कि दोनों के बीच में पिछले तीन सालों से लव अफेयर था। बादल की शादी 8 वर्ष पहले हो गई थी। यह बात उसने अनिभा से छुपाई थी। ब्लैकमेलिंग के आरोप में जेल जाने के बाद युवती से बादल मिलना कम कर दिया था। इस दौरान युवती एक अन्य युवक के संपर्क में आ गयी थी। बादल को शंका थी कि युवती का किसी और से लव अफेयर है।

पुलिस ने लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया, तो वहीं ग्राम मंगेली हाइवे के नर्मदा पुल पर खड़ी कार (MP 20 CJ 941) को अपने कब्जे में ले लिया।

यह भी पढ़े: Delhi Crime News: नई दिल्ली के रेलवे स्टेशन पर महिला से गैंगरेप, रेलवे के कर्मचारियों ने ही दिया वारदात को अंजाम