सीएम मोहन यादव आज इंदौर में टेक्सटाइल एक्सपो का करेंगे शुभारंभ

Madhya Pradesh :

सीएम मोहन यादव आज इंदौर में टेक्सटाइल एक्सपो का करेंगे शुभारंभ

Share

Madhya Pradesh : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज इंदौर में मैन-मेड एंड टेक्सटाइल एक्सपो का शुभारंभ करेंगे. इस एक्सपो का आयोजन मानव निर्मित फाइबर, होम टेक्सटाइल और तकनीकी टेक्सटाइल के निर्यात को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया जा रहा है.

इस कार्यक्रम के अंतर्गत शाम 5 बजे सीएम मोहन यादव सेमिनार का उद्घाटन करेंगे और राज्य की टेक्सटाइल नीति एवं निर्यात प्रोत्साहन विषय पर विशेष संबोधन भी देंगे.

सरकार की नई पहलों पर विस्तृत प्रस्तुति देंगे

यह आयोजन राज्य सरकार और MATEXIL के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हो रहा है. इस कार्यक्रम में प्रमुख सचिव राघवेन्द्र कुमार सिंह राज्य की टेक्सटाइल नीति और सरकार की नई पहलों पर विस्तृत प्रस्तुति देंगे.

उद्योग जगत को महत्वपूर्ण दिशा मिलने की उम्मीद

सेमिनार में टेक्सटाइल पार्क, निर्यात रणनीतियों और निवेश के अवसरों पर विशेषज्ञ अपने विचार साझा करेंगे, जिससे उद्योग जगत को महत्वपूर्ण दिशा मिलने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें : भारत सरकार ने मीडिया को जारी की एडवाइजरी, कहा- एयर रेड सायरन का उपयोग बंद करें

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप