सीएम मोहन यादव ने बेंगलुरु में निवेशकों को मध्य प्रदेश में निवेश के अवसरों से कराया अवगत, 7935 करोड़ रुपये के मिले प्रस्ताव

Madhya Pradesh :

सीएम मोहन यादव ने बेंगलुरु में निवेशकों को मध्य प्रदेश में निवेश के अवसरों से कराया अवगत, 7935 करोड़ रुपये के मिले प्रस्ताव

Share

Madhya Pradesh : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बेंगलुरु में‘इंटरैक्टिव सेशन ऑन इन्वेस्टमेंट अपॉर्च्युनिटीज इन मध्य प्रदेश’ में कहा- व्यापारी और निवेशक मध्य प्रदेश आएं और उद्योगों को बढ़ावा दें.

राज्य में नई उद्योग-नीतियां लागू हैं, सिंगल विंडो सिस्टम, पर्याप्त लैंड बैंक, बिजली-पानी की सुविधा और सब्सिडी का बैकलॉग चुकता किया गया है. अब तक निवेशकों से 7935 करोड़ रुपये के प्रस्ताव मिले हैं, जिससे 18,975 रोजगार सृजित होंगे.

निवेश की संभावनाओं की जानकारी दी

सीएम मोहन यादव ने बताया कि रायसेन जिले में बीईएमएल को 148 एकड़ भूमि आवंटित की गई है. यहां 1800 करोड़ की लागत से रेल कोच निर्माण इकाई स्थापित होगी. सीएम ने विभिन्न क्षेत्रों जैसे टेक्सटाइल आईटी फार्मा पर्यटन ऊर्जा आदि में निवेश की संभावनाओं की जानकारी दी.

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के वादों को धरातल पर उतारा गया है और 5260 करोड़ की प्रोत्साहन राशि वितरित की गई है. प्रदेश में 18 नई औद्योगिक नीतियाँ निवेश के लिए गेम चेंजर साबित हो रही हैं.

250 से अधिक उद्योग प्रतिनिधियों ने भाग लिया

इस कार्यक्रम में 250 से अधिक उद्योग प्रतिनिधियों ने भाग लिया. सेशन में BEML,लैप इंडिया, ANSR जैसी कंपनियों ने अपने अनुभव साझा किए. पर्यटन और तकनीकी क्षेत्र में भी निवेश को लेकर उत्साह है.

भारत सशक्त राष्ट्र के रूप में उभर रहा है

मध्य प्रदेश तेजी से टेक्नोलॉजी और इनोवेशन हब के रूप में उभर रहा है। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व और भारतीय सेना की वीरता की सराहना करते हुए कहा कि “भारत अब निर्णायक कार्रवाई करता है भारत सशक्त राष्ट्र के रूप में उभर रहा है.”

यह भी पढ़ें : भारत सरकार ने मीडिया को जारी की एडवाइजरी, कहा- एयर रेड सायरन का उपयोग बंद करें

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

अन्य खबरें