Madhya Pradesh

मध्य प्रदेशः मुख्‍यमंत्री शिवराज ने भोपाल में किया जनजातीय नायकों की स्थायी कला वीथिका का लोकार्पण

नई दिल्लीः मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्‍थित जनजातीय संग्रहालय में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज सुबह पहुंचे। जहां सीएम के साथ-साथ राज्य की पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर और संस्कृति विभाग के आला अधिकारी भी मौजूद रहे थे।

बता दें कि इसी अवसर पर आदिवासी समाज के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया। दरअसल सीएम ने यहां जनजातीय संग्रहालय में नवनिर्मित चित्र दीर्घा ‘जनजातीय रणबांकुरे’ का उद्घाटन किया था।

मालूम हो कि जनजातीय रणबांकुरों के कृतित्व एंव बलिदान को समर्पित यह दीर्घा अत्यंत आकर्षक एवं प्रेरक है। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खुद भी आदिवासी रंग में ढाला हुआ था।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने 15 नवंबर को जंबोरी मैदान में आयोजित होने जा रहे आदिवासी गौरव दिवस कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाले राज्य भर के करीब 700 आदिवासी कलाकारों से भी बातचीत की।

Related Articles

Back to top button