Madhuri Dixit ने खरीदी कीमती लग्जरी कार, इतने करोड़ किए खर्च

Share

Madhuri Dixit का एक वीडियो सोशल मीडिया पर गदर मचा रहा है। यह वीडियो हर स्पोर्ट्स कार लवर की धड़कने बढ़ा रहा है। क्योंकि इस वीडियो में माधुरी एक लग्जरी स्पोर्ट्स कार में बैठी नजर आ रही हैं। जी हां! माधुरी और उनके पति डॉक्टर नेने शानदार स्पोर्ट्स कार खरीदी है, जिसकी कीमत 3.8 करोड़ के आसपास बताई जा रही है। 

पति ने ड्राइव की कार, बगल में बैठीं माधुरी

दरअसल वायरल वीडियो मुंबई की सड़कों के हैं, जहां माधुरी के पति इस लग्जरी स्पोर्ट्स कार को चलाते दिख रहे हैं और एक्ट्रेस उनके बाजू में बैठकर राइड का लुत्फ ले रही हैं। वीडियो में नजर आने वाली कार पोर्शे 911 टर्बो S मॉडल है, कंपनी की साइट पर सर्च करने पर पता लगता है कि इस कार की कीमत 3 करोड़ से लेकर 3.8 करोड़ है। मतलब साफ है कि माधुरी और डॉक्टर नैने ने इस कार पर बड़ी कीमत खर्च की है। 

रफ्तार है इस कार की खासियत 

मॉडल के बारे में पढ़ने पर पता लगता है कि माधुरी ने पोर्श की सबसे तेज चलने वाली कारों में से एक को चुना है। इस कार की विशेषता यह है कि इसकी टॉप स्पीड 330 किलोमीटर प्रति घंटे है। यह महज 2.6  सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने के लिए मशूहर है। जिसमें 3.8 लीटर, ट्विन टर्बो चार्ज्ड 6 सिलिंडर पेट्रोल इंजिन है जिसमें 641 बीएचपी पावर जेनरेट करने की क्षमता है। माधुरी की नई गाड़ी का रंग सिल्वर मैट फिनिश में दिख रहा है। 

ये भी पढ़ें: Priyanka Chopra के सिटाडेल को-स्टार Richard Madden पहुंचे भारत, देखें तस्वीरें