जहां तोलाबाजी हो, दंगे हों, वहां निवेश करने कौन आएगा?, विपक्ष पर PM मोदी का हमला

जहां तोलाबाजी हो, दंगे हों, वहां निवेश करने कौन आएगा?, विपक्ष पर PM मोदी का हमला
Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार (3 मई) को पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. पीएम मोदी ने विपक्ष को निशाने पर लेते हुए कहा कि ये चुनाव देश के चुनाव हैं। ये पूरे देश के लिए सरकार चुनने का अवसर है. TMC तो पूरे देश में 15 सीट भी जीत नहीं सकती। क्या TMC 15 सीट लेकर सरकार बना सकती है? कांग्रेस भी पूरे देश में कितना ही जोर लगा दे इस बार अर्धशतक करना मुश्किल है। 50 सीट पाने के लिए भी वे मुश्किल में हैं।
कांग्रेस ने देश का विभाजन धर्म के आधार पर किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “एक समय पूरा बंगाल इंडस्ट्री के मामले में कितना आगे था। लेकिन कांग्रेस, लेफ्ट और फिर TMC ने सारे उद्योगों को बर्बाद कर दिया। जहां तोलाबाजी हो, दंगे हों, वहां निवेश करने कौन आएगा?…आप जानते हैं कि कांग्रेस ने देश का विभाजन धर्म के आधार पर किया। इसमें हिंदुओं, सिखों, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई साथियों का क्या दोष था, जो बॉर्डर के उस पार रह गए। ऐसे हर व्यक्ति की पीड़ा दूर करने के लिए ही हमारी सरकार ने CAA लाने का साहस किया। लेकिन TMC इसका सबसे ज्यादा विरोध कर रही है।”
भाजपा की सरकार बनेगी तो देश में होगा तेजी से विकास होगा
पीएम मोदी ने कहा, “अभी तो बहस बस इतनी है कि NDA 400 पार होगा या नहीं होगा। हमारे विरोधी कहते हैं कि 400 पार नहीं होगा। लेकिन जो लोग मैदान में काम कर रहे हैं, वो कहते हैं कि बिल्कुल 400 पार करेगा। INDI गठबंधन वालों की लड़ाई बस इस बात के लिए है कि लोकसभा में विपक्ष में जो दल जीतकर आएंगे, उनमें सबसे बड़ा दल कौन बनें। मोदी को ज्यादा MP इसलिए चाहिए, ताकि वो हर संसदीय क्षेत्र को आगे बढ़ा सके। आज देश में कनेक्टिविटी, इंफ्रास्ट्रक्चर, गांव, गरीब, किसान और महिलाओं से जुड़े कितने काम हो रहे हैं। अगर आपके यहां BJP-NDA के सांसद होंगे तो और तेजी से विकास होगा।”
ये भी पढ़ें- Bijnor: कम्प्यूटर सेंटर की टीचर को छात्र ने मारी गोली, हालत गंभीर, जांच में जुटी पुलिस
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप