Uttar Pradeshराजनीतिराज्य

Lok Sabha Election 2024: प्रार्थनाओं का दौर जारी, नरेन्द्र मोदी को पुन: पीएम बनाने के लिए किया जा रहा हवन-पूजन

Lok Sabha Election 2024: आज़मगढ़ लोकसभा 2024 का चुनाव काफ़ी दिलचस्प होता जा रहा है। एक तरफ़ जहां प्रत्याशी अपनी जीत के लिए मंदिर मस्जिद का चक्कर लगा रहे है तो वहीं दूसरी तरफ़ आज़मगढ़ ज़िले की महिला संगठन की अध्यक्ष पूजा सिंह ने पीएम मोदी को पुनः पीएम बनाने का मानो संकल्प ले लिया है। भाजपा की जीत के लिए न सिर्फ़ नवरात्रि में हवन, पूजा, पाठ का सहारा लिया लिया जा रहा है बल्कि जैसे-जैसे मतगणना करीब आ रही है, वैसे-वैसे मंत्र, जाप और आहुति तेज होती जा रही है। यही नहीं बाकायदा परिणाम आने तक यह अनुष्ठान चलते रहेंगे।

बतादें कि आज़मगढ़ ज़िले के पुरानी कोतवाली स्थित श्री शिव मंदिर में माँ दुर्गा शक्ति सेवा संस्थान की अध्यक्ष व भाजपा नेत्री पूजा सिंह शुक्रवार की शाम पांच मंदिर परिसर में माता की चौकी का आयोजन किया। इस दौरान मंदिर में भक्तों ने माँ दुर्गा से न सिर्फ़ पीएम मोदी की सरकार बनने की मन्नत माँगी बल्कि आज़मगढ़ से भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ की ऐतिहासिक जीत कि भी कामना महिला संगठन की महिलाओं ने की। पीएम मोदी के लिए मंदिर में हवन पूजन करना पूरे ज़िले में चर्चा का विषय बना हुआ है।

वही इस मामले में संगठन की अध्यक्ष पूजा सिंह ने बताया कि हवन-पूजन मोदी के पीएम बनने के मार्ग मे कोइ बांधा न आये इसके लिए किया गया। तमाम एक्जिट पोल मे भाजपा को बहुमत मिलता दिख रहा है फिर भी मोदी समर्थकों मतगणना से पहले माँ के दरवार में पहुँच कर मन्नत मांगने के साथ मोदी की विजय के लिए प्रार्थना निरंतर करते रहेंगे। इस दौरान समर्थको ने मोदी का मॉस्क सामने रख हवन पूजन किया और राजतिलक लगाया।

रिर्पोट- स्पर्श सिंह, आजमगढ़, उत्तर प्रदेश

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: तीन दशक से बीजेपी का कब्जा, क्या कहता है नेताजी का रिपोर्ट कार्ड…

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button