Advertisement

Lok Sabha Election 2024: तीन दशक से बीजेपी का कब्जा, क्या कहता है नेताजी का रिपोर्ट कार्ड…

Lok Sabha Election 2024

Lok Sabha Election 2024

Share
Advertisement

Lok Sabha Election 2024: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों पर तीन चरणों में 19 अप्रैल, 26 अप्रैल और 7 मई को मतदान होगा। नक्सल प्रभावित बस्तर (एसटी) निर्वाचन क्षेत्र में 19 अप्रैल को मतदान होगा, जबकि कांकेर (एसटी), राजनांदगांव और महासमुंद में 26 अप्रैल को चुनाव होंगे।

Advertisement

शेष सात लोकसभा सीटों, अर्थात् सरगुजा (एसटी), रायगढ़ (एसटी), जांजगीर-चांपा (एससी), रायपुर, दुर्ग, कोरबा और बिलासपुर में 7 मई को मतदान होगा। चुनाव के लिए गजट अधिसूचना 19 अप्रैल को होगी। 20 मार्च को जारी किया जाएगा, जिससे नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

रायपुर छत्तीसगढ़ की राजधानी है. रायपुर लोकसभा सीट 1952 में पहली बार अस्तित्व में आई थी. सुनील कुमार सोनी बीजेपी के टिकट पर 2019 में यहां से सांसद बने. वहीं, 2024 में बीजेपी ने बृजमोहन अग्रवाल को यहां से प्रत्याशी बनाया. उधर, कांग्रेस ने इस सीट पर विकास उपाध्याय को टिकट दिया. करीब तीन दशक से इस सीट पर बीजेपी का कब्जा है.

2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के सुनील कुमार सोनी ने कांग्रेस के प्रमोद दुबे को हराया था. वहीं, 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के रमेश बैस ने कांग्रेस के सत्य नारायण शर्मा को शिकस्त दी थी. रायपुर लोकसभा के अंतर्गत विधानसभा की कुल नौ सीटें आती हैं. इन सीटों में बलौदा बाजार, भाटापारा, धरसीवा, रायपुर शहर ग्रामीण, रायपुर शहर पश्चिम, रायपुर शहर उत्तर, रायपुर शहर दक्षिण, आरंग और अभनपुर शामिल हैं

रायपुर लोकसभा सीट का राजनीतिक इतिहास

रायपुर लोकसभा सीट काफी VIP सीट मानी जाती है. 1952 में यह सीट पहली बार अस्तित्व में आई थी. 1952 से 1971 तक इस सीट पर कांग्रेस का कब्जा रहा है. इसके बाद बाकी के कुछ साल को छोड़कर फिर यह बीजेपी की गढ़ माने जाने लगी. 1996 से लेकर 2019 तक इस सीट पर बीजेपी जीतती चली आई है. इस सीट पर सबसे ज्यादा बार सांसद रमेश बैस रहे हैं. बैस 1996 से 2014 तक लगातार सांसद रहे. 2019 के लोकसभा चुनाव में सुनील कुमार सोनी ने जीत दर्ज की।

2019 का जनादेश

2019 लोकसभा चुनाव में इस सीट से बीजेपी के सुनील कुमार सोनी ने जीत दर्ज की, उन्हें 8,37,902 वोट मिले थे. जबकि कांग्रेस के प्रमोद दुबे 4,89,664 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रही और बसपा के खिलेश कुमार साहू 10,597 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे.

2014 का जनादेश

इस लोकसभा सीट पर 2014 में पुरुष मतदाताओं की संख्या 9 लाख 79 हजार 133 थी, जिनमें से 6 लाख 59 हजार 70 ने वोट डाला था. वहीं पंजीकृत 9 लाख 25 हजार 97 महिला वोटरों में से 5 लाख 91 हजार 775 महिला वोटरों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था.

कौन हैं विकास उपाध्याय?

विकास उपाध्याय का मुकाबला भाजपा के कद्दावर नेता बृजमोहन अग्रवाल से है , जो विष्णुदेव साय सरकार में मंत्री हैं और रायपुर लोकसभा क्षेत्र के दो विधानसभा क्षेत्रों से आठ बार विधायक हैं। वह रायपुर शहर से मौजूदा विधायक हैं

कौन हैं बृजमोहन अग्रवाल?

बृजमोहन अग्रवाल छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता हैं। वह वर्तमान में रायपुर शहर निर्वाचन क्षेत्र से छत्तीसगढ़ विधानसभा के सदस्य हैं। अग्रवाल ने 2008, 2013 और 2018 में कांग्रेस उम्मीदवारों को हराकर लगातार तीन बार निर्वाचन क्षेत्र जीता। इससे पहले, अग्रवाल ने 1990, 1993, 1998 और 2003 में रायपुर टाउन सीट का प्रतिनिधित्व किया था। 2003 में, वह गृह, जेल, संस्कृति मंत्री बने और पहले रमन सिंह मंत्रिमंडल में पर्यटन.

यह भी पढ़ें: मुस्लिम समाज ने पंचायत कर लिया भाजपा के साथ जाने का फैसला, BJP-RLD के संयुक्त प्रत्याशी को करेंगे वोट

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *