
Nitish Kumar Delhi Visit : बिहार के सीएम नीतीश कुमार आज राजधानी दिल्ली के दो दिवसीय दौरे पर है। अपने दौरे के दौरान ‘सुशासन बाबू’ के नाम से प्रसिद्द नीतीश कुमार विपक्ष के विभिन्न दलों के नेताओं से मुलाकात करेंगे।
उनका सीधा लक्ष्य भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ एक विपक्षी गठबंधन को बनाना है। जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि नीतीश कुमार कांग्रेस आलाकमान से संपर्क में है और वह जल्द ही राहुल गांधी और राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे।
अपने दौरे के दौरान वह आप प्रमुख और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से भी मुलाकात कर सकते है। जब से नीतीश कुमार ने भाजपा से गठबंधन तोड़ कर महागठबंधन से दोबारा नाता जोड़कर सरकार बनाई है तभी से उनकी पार्टी उन्हें लोकसभा चुनाव 2024 के लिए विपक्ष के राष्ट्रीय चेहरे के तौर पर पेश कर रही है।
नीतीश कुमार के एक अन्य प्रमुख नेता से मिलने की संभावना है, जो हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला हैं। दोनों नेता तब से एक दूसरे को जानते हैं जब वे दोनों लोक दल में थे।
चौटाला लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए उत्तरी राज्य पर शासन कर रही भाजपा को चुनौती देकर अपने इंडियन नेशनल लोक दल को पुनर्जीवित करने की कोशिश कर रहे हैं। बता दें कि पिछले दिनों नीतीश कुमार ने तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव से मुलाकात की थी लेकिन जब मीडिया ने उनसे नीतीश कुमार को पीएम उम्मीदवार बनाये जाने पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि वह समय आने पर सही फैसला लेंगे।