Lock Upp: कंगना के शो ‘लॉकअप’ के खिलाफ याचिका पर सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इनकार, कॉपीराइट का लगा था आरोप

Lock Upp
नई दिल्लीः कंगना रणौत का शो लॉकअप (lockup) जो आए दिन सुर्खियों में बना रहता है। हाल ही में शो लॉकअप फिर से चर्चा में आ गया है। आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को तेलंगाना उच्च न्यायालय के एक आदेश को चुनौती देने वाली अपील पर विचार करने से इनकार कर दिया है। साथ ही याचिकाकर्ता को ट्रायल कोर्ट जाने का सुझाव भी दिया। इसके अलावा एकता कपूर के शो पर कॉपीराइट का आरोप लगा था।
वहीं न्यायमूर्ति एमआर शाह और न्यायमूर्ति बी वी नागरत्ना की पीठ ने याचिकाकर्ता प्राइड मीडिया से याचिका पर जल्द से जल्द सुनवाई के लिए निचली अदालत जाने को कहा है। उनका कहना है कि याचिका के शीघ्र निपटारे के लिए याचिकाकर्ता निचली अदालत का दरवाजा खटखटा सकता है। याचिकाकर्ता की तरफ से अदालत में वरिष्ठ अधिवक्ता सीएम वैद्यनाथन कोर्ट में पेश हुए थे। दरअसल एकता कपूर के शो लॉकअप (lockup) पर कॉपीराइट उल्लंघन करने का आरोप लगा था।
जिसके बाद यह मामला कोर्ट में पहुंच गया था। उधर, याचिकाकर्ता सनोबर बेग का कहना था कि ‘द जेल’ (The Jail) नाम से यह कॉन्सेप्ट उनका था। इसके साथ ही उन्होंने अपने आइडिये को एंडेमोल शाइन के अभिषेक रेगे के अपना विचार साझा किया था और अभिषेक ने उन्हें धोखा दिया। जिसके चलते हैदराबाद सिविल कोर्ट (Hyderabad Civil Court) ने लॉकअप (lockup) को किसी भी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम करने पर रोक लगा दी थी।
मार्केटिंग पर किया काफी पैसा खर्च
सूत्रों की ओर से मिली जानकारी के अनुसार लॉकडाउन की वजह से ‘द जेल’ के निर्माण में देरी हुई। जिसमें 22 सेलेब्रिटीज को 100 दिनों तक एक साथ रखने की स्क्रिप्ट भी तैयार की गई थी। जिसे चोरी कर लिया गया। बताया जा रहा है कि इस मामले को लेकर हाईकोर्ट ने कहा था कि ऑल्ट बालाजी पहले ही शो को प्रोड्यूस कर चुके थे और मार्केटिंग पर भी काफी पैसा खर्च किया गया था। सुविधा को देखते हुए ये मामला उनके पक्ष में है।