
मसूरी टिहरी बायपास रोड फर क्लब के पास राष्ट्रीय राज्यमार्ग 707 भूस्खलन होने के बाद बंद हो गया। वहीं भूस्खलन के साथ एक बड़ा पेड़ और बिजली का खंभा भी सड़क के बीचों बीच आकर गिर गया जिससे सड़क बाधित हो गई।
सड़क बाधित होने से सड़क के दोनों और वाहनों का लंबा जाम लग गया जिससे लोगो को भारी परिशानियों का सामना करना पड़ा। भूस्खलन के बाद स्थानीय प्रशासन मसूरी पुलिस और फायर सर्विस के जवान वन विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जेसीबी के माध्यम से सड़क के बीचों बीच आए पेड़ और बिजली के खंभे को हटाकर यातायात को सुचारु किया गया।
मसूरी एसडीएम नंदन कुमार ने बताया कि भूस्खलन की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस स्थानीय प्रशासन और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सड़क पर आये मलबे , पेड़ और बिजली के खंभे को हटाकर यातायात को सुचारू किया गया। उन्होंने बताया कि बिजली का खंभा गिर जाने के कारण आसपास के क्षेत्र में विद्युत सेवाएं कुछ समय के लिये ठप रही।
उन्होंने बताया कि सभी भूस्खलन क्षेत्र में के चिन्हित किया गया है और लोक निर्माण विभाग और राष्ट्रीय राजमार्ग के द्वारा जेसीबी को तैनात कर दिया गया है कि अगर किसी प्रकार का भूस्खलन या आपदा आती है और मार्ग बंद होता है तो जेसीबी के माध्यम से सड़क पर मलबे को साफ कर यातायात को सुचारू करने के निर्देश दिये गए है।
ये भी पढ़े:Uttarakhand: रुड़की में बारिश का कहर, सेलाब में बह रहे हजारों प्लास्टिक ड्रम