Kota: रिवर फ्रंट व ऑक्सीजन पार्क का लोकार्पण आज, सीएम अशोक गहलोत नहीं होंगे शामिल

Kota: रिवर फ्रंट व ऑक्सीजन पार्क का लोकार्पण आज, सीएम अशोक गहलोत नहीं होंगे शामिल

Kota: रिवर फ्रंट व ऑक्सीजन पार्क का लोकार्पण आज, सीएम अशोक गहलोत नहीं होंगे शामिल

Share

कोटा रिवर फ्रंट और ऑक्सीजन पार्क के लोकार्पण कार्यक्रम में सीएम अशोक गहलोत शामिल नहीं होंगे। रात 2:30 बजे सीएम गहलोत ने एक्स (पूर्व में ट्वीटर) करते हुए कहा कि मैं अपरिहार्य कारणों से इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाऊंगा। एक दिन पहले प्रहलाद गुंजल ने किया था विरोध। पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल के सीएम अशोक गहलोत से कोटा के चंबल रिवर फ्रंट का लोकार्पण नहीं करने के आग्रह के बाद रात 2:30 बजे अचानक सीएम गहलोत ने इस कार्यक्रम में आने से इनकार कर दिया है। सीएम ने ट्वीट कर इसकी जानकारी सार्वजनिक भी कर दी।

लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे गहलोत

आज कोटा रिवर फ्रंट और ऑक्सीजन पार्क का सीएम अशोक गहलोत को लोकार्पण करना था, लेकिन बीती रात 2:30 बजे सीएम अशोक गहलोत ने अचानक एक्स (पूर्व में ट्वीटर) पर लिखा  कि “हमारे वरिष्ठ साथी UDH मंत्री शांति धारीवाल ने कोटा रिवर फ्रंट के रूप में हाड़ौती को एक ऐतिहासिक सौगात दी है। हाड़ौती क्षेत्र पर्यटन के क्षेत्र में पिछड़ा रहा है, परन्तु यह रिवर फ्रंट यहां पर्यटन बढ़ाने के लिए मील का पत्थर साबित होगा और कोटा के विकास की नई इबारत लिखेगा। पिछले कार्यकाल में धारीवाल जी ने कोटा को सेवन वंडर्स की सौगात दी थी। जिस पर अब फिल्मों की शूटिंग तक होती हैं। 12-13 सितंबर को कोटा के लोकार्पण मेरे द्वारा प्रस्तावित थे, जिसका मैं बेसब्री से इंतजार कर रहा था। अपरिहार्य कारणों से मैं 12 सितंबर के कार्यक्रमों में शामिल नहीं हो पाऊंगा। 13 सितंबर के कार्यक्रम यथावत रहेंगे। सभी हाड़ौतीवासियों को बधाई।”

यह भी पढ़ेंः https://hindikhabar.com/national/first-meeting-of-campaign-committee-of-india-alliance-on-september-13-strategy-will-be-discussed-at-sharad-pawars-residence/