कोटा: 8 महीने में 22 सुसाइ़ड, CM गहलोत बोले – ‘छात्रों की समस्याओं को समझना महत्वपूर्ण…’

राजस्थान के कोटा से लगातार सुसाइड केस के मामले सामने आ रहे हैं। दरअसल कोटा शहर शिक्षण-प्रशिक्षण का बड़ा केंद्र माना जाता है। यहां मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे छात्रों के आत्महत्या करने के मामले बढ़ते जा रहे हैं।
8 महीने में 22 केस
गौरतलब है कि 1 अगस्त को नीट की तैयारी कर रहे मनजोत सिंह ने कथित तौर पर सुसाइड कर लिया था। वहीं बीते 15 अगस्त को कोटा के महावीर नगर इलाके में जेईई की तैयारी कर रहे वाल्मीकि जांगिड़ ने सुसाइड कर लिया था। बता दें कि कोटा में पिछले 1 महीने में इस तरह की तीन घटना हो चुकी हैं। वहीं पिछले आठ महीने में अब तक 22 छात्र-छात्राएं ऐसा कदम उठा चुके हैं।
सीएम गहलोत की प्रतिक्रिया
राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि कोटा में लगभग 18-19 बच्चों ने आत्महत्या कर ली है, इसलिए छात्रों की समस्याओं को समझना महत्वपूर्ण है।
सीएम ने कहा कि कोचिंग प्रबंधन प्रमुखों को एक बैठक के लिए बुलाया गया है और क्या किया जाना चाहिए इस पर चर्चा की जाएगी। मैं खुद समझने की कोशिश कर रहा हूं कि बच्चों पर ऐसा क्या दवाब आता है कि वे कोचिंग में आने के बाद आत्महत्या कर रहे हैं।