बॉलीवुड के किंग खान ने अपने फैंस को दी ‘तीसरी गुड न्यूज’, जल्द आएगी फिल्म ‘जवान’

बॉलीवुड के किंग खान जब भी कुछ करते हैं तो बिल्कुल ही धमाकेदार तरीके से करते है। बता दें काफी समय के बाद शाहरुख खान अपनी अपकमिंग फिल्मों की वजह से सुर्खियां बटौरते हुए नजर आ रहे है। शाहरुख खान काफी समय बाद अब फिल्मों में सुपरहिट टाइटलों के साथ ग्रैंड कमबैक करते हुए दिखाई देंगे। वह एक के बाद एक तीन बड़ी फिल्मों के साथ वापसी करने जा रहे है।
यह भी पढ़ें: IIFA Awards 2022: विनर्स का नाम हुआ घोषित, विक्की कौशल और कृति सेनेन को मिला बेस्ट एक्टर-एक्ट्रेस का अवॉर्ड
हालांकि अभिनेता की आने वाली फिल्में ‘पठान’ और ‘डंकी’ से जुड़ी जानकारी फैंस को पहले ही मिल चुकी है। लेकिन अब शाहरुख खान ने अपनी एक और नई फिल्म के नाम का भी ऐलान कर दिया है। बता दें उनकी अपकमिंग फिल्म ‘जवान’ का एलान कर दिया है। जिसके निर्देशक एटली कुमार हैं।
Watch: शाहरुख खान ने एक्शन पैक्ड टीजर के साथ अनाउंस की एटली की फ़िल्म जवान ; 5 भाषाओं में 2 जून 2023 को होगी रिलीज@iamsrk @gaurikhan @Atlee_dir @RedChilliesEnt #ShahRukhKhan #Jawan #Atlee
— BollyHungama (@Bollyhungama) June 3, 2022
LINK: https://t.co/j9TGJc8pBu pic.twitter.com/pUJtZqnWN8
‘जवान’ का टीजर हुआ जारी
शाहरुख शान की फिल्म ‘जवान’ का टीजर जारी कर दिया गया है। बता दें ये फिल्म सिनेमाघरों में 2 जून 2023 को पैन इंडिया लेवल पर रिलीज होगी। यह एक एक्शन फिल्म होगी, जिसका टीजर फिलहाल सामने आ गया है। इस फिल्म के टीजर में साफ देखा जा सकता है कि शाहरुख खान का लुक लोगों के होश उड़ा देगा। जवान बने किंग खान बेहद ही खतरनाक रुप में नजर आते है। जैसा की सभी जानते है शाहरुख खान हमेशा से ही किंग खान और अपने रोमांटिक हीरो इमेज में चार्म लूटने वाले अभिनेता रहे है। ऐसे में किसी ने भी शाहरुख खान को इससे पहले इस तरह के किरदार में कभी नहीं देखा होगा। बैकग्राउंड स्कोर टीजर की थीम के साथ परफेक्ट मेल खाते हुए नजर आ रहे है।
https://www.instagram.com/tv/CeViHABq665/?igshid=YmMyMTA2M2Y=
‘जवान’ के टीजर में साफ देखा जा सकता है कि शाहरुख खान चोटिल नजर आते है। इसके साथ ही उनके पूरे चेहरे, सिर और हाथ पर पट्टी बंधी हुई है। हालांकि ये टीजर देखने के बाद आप यकीनन यही कहेंगे कि ‘जवान’ बनकर शाहरुख खान बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाले है। बता दें शाहरुख खान की यह पहली ऐसी फिल्म है, जो पैन इंडिया लेवल पर रिलीज होगी। जिसे अभिनेता की पत्नी गौरी खान खुद प्रोड्यूस कर रही हैं।