KGF के सुपरस्टार दुनिया के नंबर 1 रेसर लुइस हैमिल्टन के साथ भेंट करते आए नजर, फोटो  हुई वायरल

Share

KGF का नाम सुनते ही कन्नड़ एक्टर यश का नाम याद आ जाता है। उनकी फैन फॉलोइंग काफी अच्छी है, कहा तो ये भी कहा जाता है कि उनका जलवा देश में ही नहीं बल्कि विदोशों में है। इसका अंदाजा आप KGF के बॉक्स ऑफिस collection  से लगा सकते हैं। आज एक बार यश तब और चर्चा में आ गए जब  उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर अमेरिकन डायरेक्टर जेजे के साथ नजर आए

 हाल ही में यश अमेरिका के लॉस एंजिलिस में अमेरिकन डायरेक्टर जेजे पेरी के साथ नजर आए थे। इससे ऐसा कयास लगाए जा रहा है कि यश किसी इंटरनेशनल प्रोजेक्ट में शामिल हो सकते हैं। अब यश पूरी दुनिया में मशहूर रेसर लुइस हेमिल्टन के साथ नजर आए हैं। लुइस हैमिल्टन के साथ यश की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं और फैन्स इन्हें शेयर और पसंद कर रहे हैं।