KC Tyagi on Nameplate : ‘मैं सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का स्वागत करता हूं’, बोले जेडीयू नेता केसी त्यागी

KC Tyagi on Nameplate : उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश सरकार ने दुकानदारों को नेम प्लेट लगाने का आदेश दिया था। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम रोक लगा दी। इसी पर जेडीयू प्रवक्ता केसी त्यागी ने सुप्रीम कोर्ट का आभार जताया। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले को अपने संज्ञान में लिया है। मैं इसके लिए आभारी हूं।
जेडीयू प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा कि मैं सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का स्वागत करता हूं. हमें आशंका थी कि यह नियम समाज को विभाजित करेगा। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले को अपने संज्ञान में लिया है। मैं इसके लिए आभारी हूं। उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि इस कांवड यात्रा के सभी रूट पर शराब और मांस की दुकानों पर बैन लगाया जाए. ताकि तीर्थयात्रियों को धार्मिक राहत की सांस मिले।
ये है मामला
जानकारी के लिए बता दें कि कांवड़ यात्रा को लेकर उत्तरप्रदेश सरकार ने दुकानदारों को नेम प्लेट लगाने का आदेश दिया था। इसके बाद मध्यप्रदेश और उत्तराखंड की सरकार ने भी दुकानदारों को अपने नाम के नेम प्लेट लगाने के आदेश दिए थे। जिसके बाद आज सुप्रीम कोर्ट ने आदेश पर अंतरिम रोक लगा दी।
ये भी पढ़ें : Punjab : उद्योगों की जरूरत के मुताबिक करवाए जाएंगे कोर्स : अमन अरोड़ा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप