करण जौहर ने ट्विटर को कहा ‘goodbye’, लोगों ने किया ट्रोल

Karan Johar Quits Twitter: मशहूर डायरेक्टर प्रोड्यूसर करण जौहर ने ट्विटर को ‘goodbye’ बोल दिया है। जी हां लगातार ट्रोलिंग और नेगेटिविटी से परेशान होकर करण जौहर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर को अलविदा कह दिया है। करण से पहले भी कई ऐसे एक्टर्स रहे हैं जिन्होंने इंस्टाग्राम और ट्विटर जैसे पब्लिक प्लेटफॉर्म से दूरी बनाई हुई है। करण जौहर के अचानक ट्विटर को बाय-बाय बोलने पर सब लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया है।

करण जौहर ने ट्विटर को कहा ‘goodbye’
ट्विटर छोड़ने से पहले करण जौहर ने (Karan Johar Quits Twitter) एक ट्वीट लिखते हुए कहा कि- ‘पॉजिटिव एनर्जी के लिए स्पेस बना रहा हूं और उसके ओर एक कदम है। गुडबाए ट्विटर।’ करण के इस फैसले के बाद ट्विटर पर ट्वीट का भूचाल आ गया है लोग इस कदम के अलग अलग मतलब निकाल रहे हैं। कुछ लोगों का मानना है कि करण ने ये फैसला ट्विटर पर उनके खिलाफ चल रही हेट के मद्देनजर लिया है। आपको बता दें करण पर शुरूआत से नेपोटिज्म को बढ़ावा देने के इलजाम लगते आए हैं।
‘पॉजिटिव एनर्जी के लिए स्पेस बना रहा हूं’
करण के ट्विटर छोड़ने के बाद मानों ट्वीट्स (Karan Johar Quits Twitter) की बाढ़ आ गई है। कुछ लोग करण से वापस आने की रिक्वेस्ट करते नजर आ रहे हैं तो कुछ उनकी चुटकी ले रहे हैं। एक यूजर कमेंट करता हुआ लिखता है- उन्होंने सही किया इस प्लेटफॉर्म को छोड़ दिया। इस फैसले से खुश हैं। वैसे करण कभी अपने काम को लेकर तो कभी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लगातार ट्रोल होते रहते हैं। उन्हें हाल ही में अपने चैट शो कॉफ़ी विद करण के लिए ट्रोल होना पड़ा था। कॉफ़ी विद करण के बारे में बात करते हुए, करण ने एक बार कहा था कि वह कुछ लोगों के कारण अपने जीने का तरीका नहीं बदलना चाहेंगे।