मनोरंजन

Kantara Box Office Collection: 400 करोड़ का आकंड़ा छूने को कांतारा तैयार! फिल्म रचने जा रही इतिहास

Kantara Box Office Collection: ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा’ लगातार अंधाधुंध कमाई कर रही है। इस फिल्म की रिलीज को लगभग डेढ़ महीना हो चुका है और ये फिल्म थिएटर में अभी भी लगी हुई है। कंतारा को लोग सिर्फ कन्नड़ भाषा में ही नहीं, बल्कि हिंदी और अन्य भाषाओं में भी खूब पसंद कर रहे । इंडिया में तो ये फिल्म शानदार बिजनेस कर ही रही है, लेकिन इसके अलावा दुनियाभर में कमाई के मामले में भी फिल्म नए-नए रिकॉर्ड बना रही है। कांतारा हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगु में भी अच्छी कमाई कर रही है।

400 करोड़ का आकंड़ा छूने को कांतारा तैयार!

जल्द ही इंडियन बॉक्स ऑफिस (Kantara Box Office Collection) पर ये फिल्म 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी। कांतारा ने अब तक हिंदी में टोटल 77.57 करोड़, तमिल में 8.94 करोड़, तेलुगु भाषा में 41.04 करोड़, मलयालम भाषा में 10.42 करोड़ और कन्नड़ भाषा में इस फिल्म ने अब तक 154.19 करोड़ का बिजनेस किया है। ये फिल्म अभी भी सिनेमाघरों में लगी हुई है और शानदार बिजनेस कर रही है।

कांतारा ने अब तक हिंदी में की टोटल 77.57 करोड़ कमाई

फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस (Kantara Box Office Collection) पर अब तक 292.16 करोड़ की नेट कमाई और 338.16 करोड़ की ग्रॉस कमाई की है। ऋषभ शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म कांतारा सिर्फ इंडियन बॉक्स ऑफिस पर ही नहीं, बल्कि वर्ल्डवाइड भी शानदार बिजनेस कर रही है। इस फिल्म दुनियाभर में अब तक 369 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। हालांकि वक्त के साथ फिल्म के कलेक्शन पर थोड़ा असर देखने को मिला। इसके बावजूद 16 करोड़ के बजट में बनी ये रीजनल फिल्म दुनियाभर में अपना डंका बजाने में सफल हुई।

Related Articles

Back to top button