Kantara 2: कांतारा फैंस के लिए खुशखबरी, दूसरे पार्ट के बाद अब रिलीज़ होगा पहला पार्ट

Kantara 2: ऋषभ शेट्टी के द्वारा निर्देशन में बनी कन्नड़ फिल्म ‘कांतारा’ सुपर हिट रही है। आपको बता दें कि ऋषभ शेट्टी ने फिल्म का निर्देशन करने के साथ-साथ फिल्म में अभिनय भी किया था। अब ‘कांतारा’ मूवी को लेकर एक बहुत बड़ा अपडेट सामने आ रहा है।
पार्ट-1 से पहले आया था पार्ट-2
सितंबर 2022 में रिलीज़ हुई साउथ फिल्म कांतारा ने दुनियाभर में अपनी सफलता का परचम लहराया। साथ ही इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 450 करोड़ की कमाई की। अब रिलीज़ के 100 दिन पुरे होने के मौके पर मूवी के निर्देशक ने फिल्म को लेकर बहुत बड़ा अनाउंसमेंट किया है ।ऋषभ शेट्टी ने कहा -” जो आपने अभी देखा वो असल में पार्ट-2 था, पार्ट-1 अगले साल आएगा। यह विचार मुझे अपनी फिल्म को शूट करने के दौरान आया क्योंकि ‘कांतारा’ का इतिहास और भो ज्यादा गहरा है।”
फिल्म के निर्देशक ने सीक्वल की घोषणा करते हुए कहा, ‘ हम बहुत खुश और उन दर्शकों के लिए आभारी हैं, जिन्होंने कांतारा को अपार प्यार- समर्थन दिया और इस सफर को आगे बढ़ाया।
प्रीक्वल पर चल रही है रिसर्च
फिल्म के निर्माता विजय किरागंदुर ने कहा, ‘कांतारा ने दर्शकों को पूरी तरह से एक नए सिनेमा से परिचित कराया और हम इसे बनाए रखना पसंद करेंगे और इस फिल्म के सीक्वल की घोषणा ने स्क्रीन पर दर्शकों के बीच जो जोश पैदा किया है, उसे बढ़ावा देंगे क्योंकि फिल्म ने अब अपने 100 दिन पूरे कर लिए हैं’।
ये भी पढ़ें : फिल्म ‘Gadar 2’ की वीडियो वायरल, फैंस ने दिया ये रिएक्शन