मनोरंजन

कन्नड़ फिल्म Kantara अब जल्द हिंदी में होगी रिलीज, इस तारीख को सिनेमाघरों में देख पाएंगे आप

Kantara Film: फिल्म ‘कांतारा’ के कन्नड़ वर्जन को न सिर्फ दर्शकों और ऑडियंस से तारीफ मिल रही है, बल्कि फिल्म को क्रिटिक्स ने भी पसंद किया है। ऐसे में अब ‘कांतारा’ का हिंदी वर्जन भी मेकर्स ने रिलीज करने का फैसला किया है। प्रोडक्शन हाउस होम्बले फिल्म्स ने आज अपने ट्विटर हैंडल पर फिल्म के ट्रेलर को हिंदी वर्जन में रिलीज करने के साथ ही फिल्म के हिंदी वर्जन को रिलीज का ऐलान किया है।बता दें कि फिल्म हिंदी में 14 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

कन्नड़ फिल्म Kantara 14 अक्टूबर को होगी हिंदी में रिलीज

साथ ही ओरिजिनल कन्नड़ वर्जन 30 सितंबर को रिलीज की गई थी जिसे सभी का प्यार मिला है। बुक माय शो पर 35k+ समीक्षाओं के साथ फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ 99% रेटिंग हासिल की है, जानकारी के मुताबिक बुक माय शो के इतिहास में पहली बार किसी फिल्म (Kantara Film) को इतनी रेटिंग मिली है। ऋषभ शेट्टी के निर्देशन और नेतृत्व वाली इस फिल्म में सप्तमी गौड़ा भी मुख्य भूमिका में हैं। इसमें किशोर और अच्युत कुमार आपको दिखाई देंगे।

फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ 99% रेटिंग की हासिल

इस फिल्म की कहानी दक्षिण कन्नड़ (Kantara Film) के काल्पनिक गांव में स्थापित, ‘कांतारा’ एक विज़ुअल ट्रीट है, जो कंबाला और भूत कोला कला की पारंपरिक संस्कृति को जीवंत करती है। फ़िल्म की कहानी मानव और प्रकृति के संघर्ष पर आधारित है, जो कर्नाटक की तटीय संस्कृति और लोककथाओं में गहराई से निहित है। ऐसे में इस फ़िल्म को ज्यादा से ज्यादा दर्शकों तक पहुचाने के लिए पूरे भारत में 800 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया जाना है।

Read Also:- कौन बनेगा करोड़पति 14 में जया बच्चन ने अमिताभ बच्चन को कह दी ऐसी बात, फूट-फूट कर रोने लगे बिग बी

Related Articles

Back to top button