
मध्य प्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव होना है। चुनाव का समय धीरे-धीरे बेहद ही करीब आ रहा है। ऐसे में नेताओं के वार पलटवार काफी तेजी से चल रहा है। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने अपने सीएम उम्मीदवार तय कर लिया है। लेकिन वहीं बीजेपी अब तक सीएम उम्मीदवार तय नहीं कर पाई है।
ऐसे में पीसीसी चीफ और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ कमलनाथ ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि बीजेपी ने तय कर लिया कि 18 साल के मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं चलता, सीएम शिवराज का ‘खोटा चेहरा’ है। इसलिए आपको दूसरे चेहरे की आवश्यकता पड़ रही है।
बता दे की मध्य प्रदेश में 2003 से अब तक लगातार बीजेपी की ही सरकार रही है। हालांकि 2018 में कांग्रेस यानी कमलनाथ की भी सरकार 18 महीने तक चली थी। लेकिन बीच में ही उनकी सरकार गिर जाने से फिर से बीजेपी सरकार में आ गई और शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के मुख्यमंत्री बन गए।
मालूम हो कि शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश में लगभग 18 साल मुख्यमंत्री रहे हैं इसके बावजूद भी बीजेपी ने प्रदेश में अपने सीएम का चेहरा नहीं बताया है। इसी बात को लेकर के कमलनाथ ने सीएम शिवराज पर तंज कसते हुए नजर आ रहे हैं। चुनाव को देखते हुए दोनों पार्टियों ने जोरो से दमखम लगाते दीख रहे है। जनता को लुभाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ा जा रहा है।
ये भी पढ़ें: ED ने छापेमारी कर अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप से 417 करोड़ रुपये किए जब्त