Jharkhand : पटरी पर दौड़ने वाली ट्रेनों का बेपटरी होना चिंता का विषय : हेमंत सोरेन

Share

Jharkhand : झारखंड में भीषण ट्रेन हादसा हो गया। इसी पर हेमंत सोरेन ने मंगलवार को ट्रेन हादसे पर दुख जाहिर किया। उन्होंने कहा कि देश के एक कोने से दूसरे कोने तक की आवागमन का यह मजबूत जरिया था, लेकिन यह सिस्टम बेहतर होने के बजाय लगातार टूटता-बिखरता दिख रहा है। मैंने अपने मंत्रियों और विधायकों को मौके पर भेजा।

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि रेलवे को देश के मिडिल क्लास, गरीबों, मजदूरों और आम नागरिकों के लिए लाइफ लाइन के रूप में देखा जाता रहा है. देश के एक कोने से दूसरे कोने तक की आवागमन का यह मजबूत जरिया था, लेकिन यह सिस्टम बेहतर होने के बजाय लगातार टूटता-बिखरता दिख रहा है पटरी पर दौड़ने वाली ट्रेनों का बेपटरी होना चिंता का विषय है. ऐसी घटनाएं लगातार हो रही हैं और लोगों के जानमाल का नुकसान हो रहा है।

हेमंत सोरेन ने कहा कि रेल मंत्रालय भले बड़े दावे करता है, लेकिन उसकी हकीकत आज सबके सामने है. चक्रधरपुर में हुए हादसे के बाद मैंने अपने मंत्रियों और विधायकों को मौके पर भेजा. मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख और घायलों को पचास-पचास हजार राज्य सरकार की ओर से दिए गए हैं. हम मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं।

ये भी पढ़ें : पतंजलि आयुर्वेद पर लगा चार करोड़ रुपये का जुर्माना

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *