जाह्नवी कपूर ने पहना स्काई ब्लू कलर का बैकलेस जंपसूट, ऐसा लुक देख फैंस बोले- ‘उर्फी जावेद को किया कॉपी’

Jhanvi Kapoor

Jhanvi Kapoor

Share

नई दिल्लीः अपने बोल्ड अंदाज से लाखों दिलों पर राज करने वाली बॉलीवुड की यंग एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर आए दिन अपने लुक को लेकर चर्चा में आती रहती हैं। एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर अपने फैशन सेंस, लुक और स्टाइल से लोगों को अपना दीवाना बना देती हैं। आपको बता दें कि हाल ही में जाह्नवी की फोटो वायरल हुई थी, जिसमें उनकी सिल्वर कलर की शिमरी ड्रेस में कहर ढा रही थीं। जाह्नवी कपूर ने ये तस्वीरें अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट की थी।

जिसमें वह सिल्वर कलर की बॉडी हगिंग फ्लोर लेंथ गाउन में नजर आ रही हैं। मालूम हो कि एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर अपने लेटेस्ट लुक को लेकर कापी चर्चा में रहती हैं। फोटो में उन्होंने चैती स्काई ब्लू कलर का बैकलेस जंपसूट पहना है, कुछ यूजर्स ने उनके लुक को लेकर कहा है खूबसूरत तो कुछ ने कहा कि वह उर्फी को कॉपी कर रही हैं। इससे पहले शेयर की गई फोटो में शिमरी गाउन पहने फोटो में यूजर्स ने कहा था कि जाह्नवी ने किम कार्दशियन के लुक को कॉपी किया है।

हालांकि जाह्नवी की फोटो पर मिनटों में लाखों लाइक्स आ गए थे। जाह्नवी कपूर हाल ही में ग्रेसिया मिलेनियम अवॉर्ड में पहुंची थीं, जहां बॉलीवुड के साथ-साथ टीवी शो के भी कई सितारे मौजूद थे। इस दौरान जाह्नवी ने वहां मौजूद सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। दरअसल उनके परफेक्ट फिगर को फ्लॉन्ट करती उनकी खूबसूरत ड्रेस और स्मोकी मेकअप ने इस एक्ट्रेस को सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बना दिया। जानकारी के अनुसार जाह्नवी जल्द ही करण जौहर की फिल्म तख्त में नजर आने वाली हैं, इसके साथ ही वरुण धवन के साथ रणभूमि में भी वह दिखेंगी. वहीं उनकी एक और फिल्म गुड लक जेरी भी इस साल रिलीज होने वाली है।