Jhalak Dikhhla Jaa 10: ना रुबीना ना फैजल, ये बनी शो की विनर, फैंस ने किया हंगामा

टीवी पर एक सबसे ज्यादा शानदार डांस रिएलिटी शो चल रहा है । इस शो का नाम झलक दिखला जा सीजन 10 है । झलक दिखला जा 10 टीवी के सबसे चर्चित रिएलिटी शो में से एक है ।
इस शो का विनर अब फैंस को मिल चुका है । इस शो के फाइनल में रुबीना दिलाइक, फैजल खान, गशमीर महाजनी, श्रीति झा और निशांत भट्ट पहुंचे । लेकिन अब विनर के तौर पर जिसका नाम सामने आया है । वो बेहद चौंकाने वाला है ।
दरअसल ये कहा जा रहा है कि इस शो कि विनर गुंजन सिन्हा है। आपको बता दे कि गुंजन इस शो की सबसे धमाकेदार और छोटी कंटेस्टेंट है । विनर के तौर पर गुंजन का नाम सामने आने के बाद फैंस लगातार इस बात का विरोध कर रहे है ।
फैंस का कहना है कि ये शो एक नॉन डांसर के लिए है । और गुंजन तो पहले से ही एक ट्रेंड डांसर है । ऐसे में इस शो को तेजी से बॉयकॉट करने की मांग की जा रही है ।
वहीं आपको बता दे कि रूबीना के फैंस बेहद नाराज है । क्योंकि इस बात के आसान लगाए जा रहे थे । कि रुबीना बेहद स्ट्रॉंग है और वो ही शो जीतेंगी
फिलहाल इस बारे में कुछ भी कह पाना मुश्किल है कि शो को कौन जीता है । फिनाले शूट हो चुका है। विनर की घोषणा भी हो चुकी है । लेकिन फिनाले एपिसोड का टेलीकास्ट 26 और 27 नवंबर को किया जाएगा ।