
बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा जया बच्चन (Jaya Bachchan) अपनी नातिन नवेली नंदा संग खास बॉन्ड शेयर करती हैं। जया अक्सर ही नव्या को लेकर अपनी राय खुलकर सामने रखती है। अब जया बच्चन ने अपनी नातिन को कुछ ऐसी रिलेशनशिप एडवाइस दी है, जिनकी खुब चर्चा हो रही है।
जया बच्चन ने अपनी नातिन नव्या नवेली नंदा के लिए बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर नव्या बिना शादी के बच्चे पैदा करती हैं तो भी उन्हें कोई प्रॉब्लम नहीं है। जया ने आगे नव्या को बोल्ड रिलेशनशिप एडवाइस दीं है। जया ने कहा कि किसी भी रिलेशनशिप को लंबे समय तक चलाने के लिए फिजिकल अट्रैक्शन बहुत जरूरी है। जया ने ये भी कहा कि उनके समय में वो एक्सपेरिमेंट नहीं कर सकती थी।
रिश्ते में फिजिकल रिलेशनशिप जरूरी
दरअसल उन्होंने एक पॉडकास्ट में 18 मिनट के बाद वाले स्लॉट में अपनी यह बात रखी। उन्होंने कहा कि हमारे टाइम में हम एक्सपेरिमेंट ही नहीं कर सकते थे। आज की जनरेशन करती हैं और क्यों ना करें? अगर फिजिकल रिलेशनशिप ही नहीं होगा कोई भी रिश्ता लंबे समय तक नहीं टिकेगा। आप सिर्फ प्यार, फ्रेश एयर और एटजस्टमेंट के भरोसे रिश्ता नहीं चल सकते है। मेरा मानना है ये बहुत-बहुत ज्यादा जरूरी है।
यंग जनरेशन के रिश्तों पर जया ने कही ये बात
जया ने कहा- हम ये कभी नहीं कर सकते थे। हम इसके बारे में सोच भी नहीं सकते थे। लेकिन मेरे बाद भी युवा पीढ़ी, श्वेता की पीढ़ी, नव्या की पीढी अलग है। जया बच्चन ने यंग जनरेशन को भी रिलेशनशिप एडवाइस दी। उन्होंने कहा मुझे लगता है कि आपको अपने सबसे अच्छे दोस्त से शादी करनी चाहिए। आपके पास एक अच्छा दोस्त होना चाहिए। आपको डिस्कस करना चाहिए। आपको कहना चाहिए- ‘हो सकता है कि मैं आपके साथ एक बच्चा पैदा करना चाहती हूँ, क्योंकि मैं आपको पसंद करती हूँ। मुझे लगता है कि आप अच्छे हैं तो चलिए शादी करते हैं, क्योंकि यही समाज का कहना है।’ मुझे कोई समस्या नहीं है अगर आपके बिना शादी के भी बच्चा हो। मुझे सच में कोई प्रॉब्लम नहीं है।”