
Janmashtami 2024: देशभर में आज धूम धाम से जन्माष्टमी का पर्व मनाया जा रहा है. भगवान श्री कृष्ण के जन्म उत्सव के अवसर पर आज देशभर के सभी मंदिरों को रंग-बिरंगी रोशनी और फूलों से सजावट की गई है. वहीं श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर देश भर के कई मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस बीच सोमवार को राधा कृष्ण परिसर के सभी मंदिरों में घंटियां, मृदंग और शंख की ध्वनि गूंज उठी.
श्रद्धालुओं के लिए की गई विशेष व्यवस्था
राजधानी दिल्ली के प्रमुख मंदिरों में कृष्ण जन्म उत्सव के लिए खास तैयारी की गई है. राजधानी दिल्ली स्थित विभिन्न मंदिरों में भगवान श्रीकृष्ण का जन्म धूमधाम से मनाया जाएगा। मंदिरों में फूलों और लाइट से सजावट की गई है. इसके साथ ही प्रमुख मंदिरों में कृष्ण भक्तों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. सांस्कृतिक कार्यक्रमों की व्यवस्था भी की गई है. राजधानी दिल्ली के लक्ष्मी नारायण मंदिर, ईस्ट आफ कैलाश, पंजाबी बाग, रोहिणी, द्वारका स्थित इस्कान मंदिर, बद्री भगत झण्डेवाला मंदिर, छतरपुर मंदिर, प्रीत विहार का गुफा वाला मंदिर, आसफ अली रोड स्थित श्रीराम हनुमान वाटिका आदि मंदिरों में श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई है.
108 कलशों से किया जाएगा महाभिषेक
बता दें कि जन्माष्टमी के अवसर पर राजधानी दिल्ली स्थित कृष्ण मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी. रात के समय 108 कलशों से भगवान श्रीकृष्ण का महाभिषेक किया जाएगा और 108 आरती उतारी जाएगी. साथ ही यहांृधार्मिक कार्यक्रमों की एक शृंखला का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें श्री कृष्ण लीला, श्रीमद्भागवत कथा, कीर्तन, और प्रवचन शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- Delhi Accident: दिल्ली में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक ने डिवाइडर पर सो रहे 5 लोगों को रौंदा, 3 की मौत
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप