मां को याद कर इमोशनल हुईं janhvi Kapoor, तस्वीर शेयर कर लिखा – क्या मैं आपको प्राउड फील करवा रही हूं…

श्रीदेवी की बर्थ एनिवर्सरी पर जाहनवी ने शेयर की थ्रोबैक तस्वीर
Sridevi Birth Anniversary: एक्ट्रेस जाहनवी कपूर ने अपनी मां श्रीदेवी की 60वीं बर्थ एनिवर्सरी पर उनके लिए एक इमोशनल नोट लिखते हुए एक प्यारी सी फोटो शेयर की है। जिस पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं।
90 के दशक की मशहूर अदाकारा अपनी एक्टिंग और खूबसूरती से सभी को दीवाना बनाने वाली अभिनेत्री श्रीदेवी आज हमारे बीच नहीं हैं। श्रीदेवी की 60वीं बर्थ एनिवर्सरी पर उनकी बेटी और एक्ट्रेस जाहनवी कपूर अपनी मां को याद कर भावुक होते हुए नजर आई हैं। जाहनवी ने सोशल मीडिया पर श्रीदेवी की एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की और साथ ही एक इमोशनल नोट भी लिखा।
श्रीदेवी के बर्थडे पर इमोशनल हुईं जाहनवी कपूर
जाहनवी कपूर ने अपनी मां श्रीदेवी के जन्मदिन पर एक थ्रोबैक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। जिसमें श्रीदेवी पिंक टॉप के साथ ब्लैक जींस पहने हुए अपनी मां की गोदी में बैठी नजर आ रही हैं। तस्वीर किसी फिल्म के सेट की नजर आ रही है। जिसमें वो खाली वक्त में मां के साथ मस्ती कर रही हैं। इस तस्वीर के साथ जाहनवी ने एक भावुक नोट भी लिखा है।
आप भी मेरी फिल्म के सेट पर आते – जाहनवी
जाहन्वी ने लिखा – ‘जन्मदिन मुबारक हो मम्मा. मैं जानती हूं कि ये आपकी पसंदीदा जगहों में से एक थी, अपनी मां के साथ फिल्म के सेट पर..और आज जब मैं आपके जन्मदिन पर सेट पर हूं तो मैं पहले से कहीं अधिक चाहती हूं कि आप मेरे साथ इस तरह से हों, ताकि हम हर किसी को ये विश्वास दिला सकते कि ये आपका 35 वां बर्थडे है, ना कि 60 वां..और आप मुझे बता सकते हैं कि मैं खुद पर सही मेहनत कर रही हूं या नहीं..’
मेरे लिए आप सबसे खास महिला हो – जाहनवी
जाह्नवी ने आगे लिखा – ‘ मैं आपकी आंखों में ये देख चाहती थी कि क्या मैं आपको प्राउड फील करवा रही हूं..मेरी कोशिश देखकर आप काफी खुश भी होते। मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं, आप मेरे लिए इस दुनिया की सबसे खास महिला हो..और मैं जानता हूं कि आप अभी भी हमारे साथ हैं। आप ही हैं जिसके कारण हम आगे बढ़ते रहते हैं। आशा है कि आप आज बहुत सारा पायसम और आइसक्रीम और कारमेल कस्टर्ड खा रहे होंगे..’ एक्ट्रेस की इस पोस्ट पर ना सिर्फ फैंस बल्कि कई सेलेब्स भी प्यार लुटा रहे हैं।
बता दें कि श्रीदेवी का निधन जाहनवी कपूर की पहली फिल्म धड़क रिलीज होने से पहले ही हो गया था। एक्ट्रेस की मौत दुबई में हुई थी।