दिल्ली-जयपुर हाइवे पर बड़ा हादसा, केमिकल से भरा टैंकर पलटा, लगी भीषण आग

Jaipur
Jaipur : यह सड़क हादसा दिल्ली-जयपुर हाईवे पर कोटपूतली के पनियाला गांव के नजदीक हुआ फिलहाल आग पर काबू पा लिया लिया गया है, जिससे हाईवे पर गाड़ियों की आवाजाही फिर से शुरू हो गई है।
राजधानी जयपुर में गुरुवार की सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया। दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे पर केमिकल से भरा ट्रक अचानक पलट गया, जिसके बाद ट्रक में आग लग गई। गनीमत रही कि टैंकर में सवार ड्राइवर और उसके साथी ने समय रहते वहां से भागकर अपनी जान बचा ली और कोई जनहानि नहीं हुई। हालांकि टैंकर में आग लगने के कारण हाईवे ब्लाँक हो गया और लंबा जाम लगने लगा। आग की सूचना जैसे ही प्रशासन को लगी तो अधिकारी दो क्रेन और दमकल विभाग की गाड़ियां साथ लेकर मौके पर पहुंच गए। लेकिन तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
आग पर काबू पाया गया
पुलिस के मुताबिक, यह टैंकर जयपुर से दिल्ली जा रहा था। रात करीब 2:30 बजे कोटपूतली-बहरोड़ के बीच, बालाजी विहार कॉलोनी के सामने नाले पर यह पलट गया, जिससे टैंकर ढक्कन से केमिकल का रिसाव शुरू हो गया। टैंकर को सीधा करने के लिए क्रेन बुलाई गई, लेकिन इसी दौरान टैंकर की जलती पार्किंग लाइट से शॉर्ट सर्किट हो गया और भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि टैंकर के साथ-साथ क्रेन भी जलकर खाक हो गई। सुरक्षा के मद्देनजर घटनास्थल से 500 मीटर की दूरी तक ट्रैफिक रोक दिया गया। इसके तुरंत बाद बहरोड़, नीमराना, केशवाना और कोटपूतली से दमकल की अधिक गाड़ियों को बुलाया गया, जिसने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
किसी तरह की जनहानि नहीं हुई
इस हादसे की सूचना मिलते ही कोटपूतली एडिशनल एसपी, डीएसपी, सरुण्ड थाना अधिकारी और हाईवे पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंच गई। बहरोड़ में बाबा भास्करानंद मंदिर के पास दिल्ली-जयपुर मार्ग पर वाहनों को रोका गया, जिससे करीब पांच किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया। आग बुझने के बाद एक लेन में यातायात शुरू किया गया। पनियाला थाना अधिकारी मोहर सिंह मीणा ने बताया कि इस हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।
बीस लोगों की मौत हो गई थी
अजमेर रोड पर भांकरोटा स्थित पुष्पराज पेट्रोल पंप के पास बीस दिसंबर की सुबह करीब 5.30 बजे एलपीजी गैस से भरे एक टैंकर में आग लग गई थी। इस हादसे में कुछ लोग जिंदा जल गए वहीं करीब तीस लोग झुलस गए। आग लगने की वजह से हाईवे पर बीस से ज्यादा वाहन आग की चपेट में आ गए टैंकर के पीछे चल रही एक स्लीपर बस भी जलकर पूरी तरह से खाक हो गई। टैंकर में आग लगने के बाद हुए धमाके की आवाज दस किलोमीटर दूर तक सुनी गई थी। इस हादसे में बीस लोगों की मौत हो गई थी।
यह भी पढ़ें : CM नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा के अतिथिशाला का किया उद्घाटन
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप