जगुआर-लैंड रोवर ने अपनी बिक्री दोगुनी की, FY24 की पहली तिमाही में कंपनी ने 2,356 कारें बेचीं

Share

JLR India की बिक्री दोगुनी हो गई है। 12 अक्टूबर, आज, टाटा मोटर्स की स्वामित्व वाली कंपनी ने सेल्स रिपोर्ट जारी कर इसकी सूचना दी है। वित्तीय वर्ष 2022–2023 की पहली छमाही में, कंपनी ने 2,356 व्हीकल्स बेचे हैं। वित्त वर्ष 2022–2023 में JLR ने 1,194 कारें बेचीं।

कंपनी ने कहा कि Defender इस वित्त वर्ष में 1000 सेल से अधिक बिके हुए मॉडल बन गया है। इसके अलावा, डिफेंडर, रेंज रोवर स्पोर्ट और रेंज रोवर स्पोर्ट सबसे अधिक मांग करते हैं।

बती दें इन तीन व्हीकल्स की डिमांड का कंपनी की ऑर्डर बुक में 72% हिस्सा है। JLR India ने बताया कि वर्तमान टोटल ऑर्डर बुक आठ महीने से अधिक समय के सेल को शामिल करती है।

कंपनी का सबसे अच्छा रिकॉर्ड

यह कंपनी का सबसे अच्छा रिकॉर्ड है। JLR ने बताया कि दूसरे क्वार्टर में रिकॉर्ड सेल के कारण यह वृद्धि हुई है। 2023-24 के पहले क्वार्टर में कंपनी ने सालाना आधार पर 102% की ग्रोथ दर्ज की। वहीं, दूसरे क्वार्टर में यह 108% की वृद्धि हुई है। JLR ने बताया कि 2023-24 के वित्त वर्षों में ऑर्डर बुक में लगातार बढ़ोतरी हुई है।

MD ने कहा- कस्टमर्स के बीच बढ़ रही है मजबूती

JLR भारत के मैनेजिंग डायरेक्टर राजन अंबा ने कहा, “हमारे ऑर्डर बुक का लगातार बढ़ना इस बात का उदाहरण है कि भारतीय कस्टमर्स के बीच भी हमारी मजबूती बढ़ रही है।” उन्होंने कहा कि कंपनी कंज्यूमर्स की जरूरत और एक्सपीरिएंस के मुताबिक नए प्रोडक्ट बाजार में लगातार लाती रहेगी।

ये भी पढ़ें: Oppo Find N3 Flip स्मार्टफोन ₹94,999 में लॉन्च, इस दिन शुरू होगी Sale

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *