ISSF जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप अभिनव, श्रीकांत और पार्थ की टीम ने जीता गोल्ड

Share

दक्षिण कोरिया के चांगवोन में खेली जा रहे जूनियर शूटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत की 3 सदस्यीय टीम ने सीधा गोल्ड पर निशाना लगाया है। अभिनव शॉ, श्रीकांत धनुष और पार्थ राकेश माने की तिगड़ी ने 10 मीटर एयर राइफल मेंस टीम इवेंट में देश के लिए स्वर्ण पदक जीता है। इससे पहले अभिनव और भनोट की जोड़ी ने भी प्रतियोगिता के मिक्स्ड टीम इवेंट में गोल्ड मेडल जीता।

इस चैंपियनशिप में भारत के 90 एथलीटों के स्क्वाड ने हिस्सा लिया, जो इस इवेंट का सबसे बड़ा दल है। अब तक हम 4 गोल्ड , 3 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज़ मेडल के साथ मेडल तालिका में दूसरे नंबर पर हैं। सभी भारतीय खिलाड़ियों का यह शानदार प्रदर्शन जारी रहे, यही हमारी आशा है।