
आमिर खान की बेटी इरा खान की इंगेजमेंट हो गई है । इरा अपने लॉंग टाइम बॉयफ्रेंड नुपूर शिखरे के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही है । आमिर खान की बेटी इरा खान ने ये इंगेजमेंट पार्टी मुबंई में होस्ट की ।
इरा की इंगेजमेट सेरेमनी में पूरा परिवार शामिल हुआ। इरा ने रेड कलर का गाउन पहना और मंगेतर नुपुर शिखरे की बांहों में बांहें डालकर मीडिया से रूबरू हुईं। इरा और नुपुर की इंगेजमेंट में आमिर की दोनों एक्स वाइफ ने शिरकत की ।
इस इंगेजमेंट पार्टी में आमिर की एक्स बीवियां रीना दत्ता और किरण राव शरीक हुईं। आपको बता दे कि इरा आमिर और रीना दत्ता की बेटी है । इस पार्टी में बॉलीवुड एक्ट्रेस फातिमा सना शेख ने भी चार चांद लगाए। आपको बता दे कि ऐसी खबरें जोरों पर है कि आमिर खान और फातिमा सना शेख एक दूसरे को डेट कर रहे है ।

वहीं बेटी की इंगेजमेंट में आमिर खान का लुक काफी बदला हुआ नजर आया । आमिर इस पार्टी में व्हाइट कलर के धोती कुर्ता पहन कर पहुंचे। साथ ही आमिर की दाढ़ी और बाल भी पूरी तरह से सफेद दिखाई दिए ।
आपको बता दे इरा खान और नुपुर शिखरे पिछले 2 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। दोनों सोशल मीडिया पर एक-दूसरे संग खूब फोटोज भी शेयर करते हैं, इस वजह से कई बार इरा को ट्रोल भी किया जाता है ।
नुपुर इरा के फिटनेस ट्रेनर थे। इनकी लव स्टोरी जिम से ही शुरू हुई थी। इसी साल सितंबर में नुपुर ने एक इवेंट में घुटनों के बल बैठकर इरा को प्रपोज किया था।