खेल

IPL 2024 होगा और भी रोमांचक, पढ़ें

आईपीएल 2024 शुरू होने में अभी समय है. लेकिन, बीसीसीआई ने अभी से अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. बीसीसीआई अभी विश्व कप के आयोजन में लगा हुआ है, लेकिन फिर भी अभी प्लानिंग में आईपीएल 2024 एक साइड में चल रहा है. रिपोर्ट्स हैं कि आईपीएल 2024 के लिए बीसीसीआई एक बड़ा बदलाव कर सकती है. जिसका प्रभाव टीमों के खेल पर पड़ना लाजमी है. साथ में आईपीएल 2023 के जैसे आने वाला सीजन (IPL 2024) भी धूम मचा सकता है।


दरअसल दो नई अपडेट सामने आई हैं. हालांकि ये अभी रिपोर्ट्स ही हैं. बीसीसीआई की तरफ से कोई भी ऐलान नहीं किया गया है. पहला ये कि हर टीम के पर्स लिमिट को बढ़ाकर 95 करोड़ से 100 करोड़ किया जा सकता है. यानी टीमों के पास 5 करोड़ और ज्यादा रुपए होंगे जिससे वो प्लेयर्स की खरीददारी कर सकती हैं. रिटेंशन लिमिट हट सकती है।

इसके अलावा दूसरा सबसे बड़ा बदलाव है कि अभी तक हर टीम 4 खिलाड़ियों को ही रिटेन कर सकती है. पर बीसीसीआई का प्लान है कि इस लिमिट को हटा दिया जाए. यानी अब कोई भी टीम कितने भी प्लेयर्स को रिटेन कर सकेगी. ऐसा हो गया तो ये कई टीमों के लिए वरदान साबित होगा. क्योंकि अच्छे खिलाड़ियों को टीमें लिमिट के चक्कर में अपने साथ नहीं जोड़ पाती हैं।


इन सभी के अलावा बीसीसीआई आईपीएल 2024 (IPL 2024) में दो नई टीमों को भी शामिल कर सकती है. अगर ऐसा हो गया तो ये पहली बार आईपीएल के इतिहास में होगा कि एक सीजन में 12 टीमें खेलती हुई नजर आएं।

Related Articles

Back to top button