
IPl की नीलामी का समय जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है वैसे-वैसे ही क्रिकेट के माहौल में गर्मी दिखाई दे रहा है। जानकारी के लिए बता दें कि कुल 991 खिलाड़ियों ने नीलामी के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन फाइनल लिस्ट में आधे से भी कम खिलाड़ियों को जगह मिली है। नीलामी के लिए कुल 405 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है और इनमें से ही कुल 87 खिलाड़ी बिकने वाले हैं।
शुरुआत में सभी टीमों ने 369 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया था, लेकिन फिर बाद में 36 खिलाड़ियों को उनके अनुरोध पर और शॉर्टलिस्ट किया गया. 405 में से 273 खिलाड़ी भारतीय और 132 विदेशी होंगे. विदेशियों में चार खिलाड़ी एसोसिएट देश से रहने वाले हैं. कुल 119 कैप्ड और 282 अनकैप्ड खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. कुल 87 खिलाड़ियों को खरीदा जाना है जिसमें 30 खिलाड़ी विदेशी होंगे. 19 विदेशी खिलाड़ियों ने अपनी बेस प्राइस सबसे अधिक दो करोड़ रूपये रखने का फैसला किया है. 11 खिलाड़ियों ने खुद को 1.5 करोड़ रूपये बेस प्राइस में रखा है।