राज्य

बम की धमकी के बाद मुंबई एयरपोर्ट पर इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, कुवैत से हैदराबाद जा रहा था विमान

Bomb Threat : कुवैत-हैदराबाद इंडिगो फ्लाइट में बम की धमकी मिलने के बाद विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई है. ये इमरजेंसी लैंडिंग मुंबई एयरपोर्ट पर कराई गई है.

इंडिगो की एक और फ्लाइट को पहले भी एक नवंबर को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, जिसके चलते उसे मुंबई में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी थी. यह फ्लाइट जेद्दाह से हैदराबाद आ रही थी. जांच के बाद विमान में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली थी.

हैदराबाद एयरपोर्ट को मेल के जरिए बम धमकी

इस मामले में शनिवार सुबह 5.25 बजे हैदराबाद एयरपोर्ट को मेल के जरिए धमकी दी गई थी, जिसमें कहा गया था कि फ्लाइट में आईएसआई और LTTE के ऑपरेटिव्स हैं और उन्होंने मद्रास एयरपोर्ट जैसी योजना बनाई है. यह मेल पपिता रंजन नाम की आईडी से भेजा गया था. जांच में बम की धमकी फर्जी निकली.

दिल्ली-कोलकाता फ्लाइट्स की इमरजेंसी लैंडिंग

बीते 27 नवंबर को दिल्ली से अहमदाबाद जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI 2939 की कार्गो होल्ड में धुआं उठने के कारण रात 10:20 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. फ्लाइट को लौटना पड़ा, लेकिन सभी यात्री सुरक्षित रहे.

बता दें कि 10 नवंबर को भी स्पाइसजेट की फ्लाइट को रविवार रात कोलकाता एयरपोर्ट पर इंजन में खराबी के कारण इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी थी. सभी यात्री सुरक्षित रहे थे.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में 25 नवंबर को पब्लिक हॉलिडे, CM रेखा गुप्ता ने किया ऐलान

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button