राष्ट्रीय

बिहार जा रही इंडिगो फ्लाइट में छेड़छाड़, कैप्टन से मारपीट, जानें पूरा मामला

फ्लाइट्स में महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं काफी सामने आ रहीं हैं। अभी हाल ही में शंकर मिश्रा ने फ्लाइट में महिला के साथ शर्मनाक हरकत की थी नशे की हालत में शंकर ने महिला के ऊपर पेशाब कर दिया था और अब दिल्ली से पटना जा रही इंडिगो फ्लाइट(Indigo Flight) में एयर होस्टेस के साथ छेड़खानी की घटना सामने आई है। बिहार के तीन यात्रियों ने शराब के नशे में एयर होस्टेस के साथ महिला के साथ छेड़खानी जैसी शर्मनाक हरकत को अंजाम दिया।

आरोपियों ने केवल छेड़छाड ही नहीं की उन्होंने हंगामा करते हुए फ्लाइट कैप्टन के साथ मारपीट भी की। वो कहते हैं ना अपराध करने वाला डंके की चोट पर घमंड में उंची उंची बातें भी करता है ठीक इसी तरह इस मामले में हुआ तीनों ने अपने आप को बिहार में सत्ताधारी पार्टी के एक राष्ट्रीय अध्यक्ष का करीबी बता रहे थे। घटना बीती रविवार की रात की है।

घटना के संबंध में इंडिगो के अधिकारियों ने पुलिस से लिखित शिकायत की है, उनसे एयरपोर्ट थाने की पुलिस पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि फ्लाइट दिल्ली से बिहार के लिए उड़ान भरी तो आरोपियों ने अचानक ही हंगामा करना शुरू कर दिया। हंगामे को देखते हुए एयर होस्टेस उन्हें समझाने गई। लेकिन, आरोपी उसके साथ भी अभद्रता करने लगे। वहीं, विमान के पायलट से भी मारपीट की। इसके बाद विमान के पायलट ने फोन कर संबंधित अधिकारियों को इसके बारे में सूचना दी।

पुलिस पूरी घटना की जांच पड़ताल कर रही है। 2 आरोपी तो पुलिस का हत्थे लग चुके है तीसरा आरोपी फरार चल रहा है लेकिन कानून के हाथ लंबे होते हैं जैसा कि आपको ये अच्छे से पता है तो ज्यादा दिनों तक बच नहीं पाएगा। फ्लाइट में सफर कर रहे अन्य यात्रियों से भी बात की जाएगी। साथ ही इस संबंध में फ्लाइट के पायलट से जानकारी ली गई है। दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button