भारतीय टीम ने बांग्लादेश को हराकर, अब पाकिस्तान से मुकाबला

Share

भारतीय टीम ने एसीसी मेन्स इमर्जिंग एशिया कप 2023 के फाइनल में जगह बना ली है. शुक्रवार को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में भारत-ए ने बांग्लादेश-ए को 51 रनों से हरा दिया।

 मुकाबले में बांग्लादेश-ए को जीत के लिए 212 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करके विपक्षी टीम के होश उड़ा दिए।

 भारतीय टीम ने ग्रुप-स्टेज में तीनों मैच जीतकर सेमीफाइनल का सफ़र तय किया था. अब 23 जुलाई (रविवार) को फाइनल मुकाबले में भारत-ए का सामना पाकिस्तान-ए से होगा।