Indian Navy: दिनेश त्रिपाठी होंगे देश के अगले नौसेना प्रमुख, 30 अप्रैल को पदभार करेंगे ग्रहण

Indian Navy: दिनेश त्रिपाठी होंगे देश के अगले नौसेना प्रमुख, 30 अप्रैल को पदभार करेंगे ग्रहण
Indian Navy: केंद्र सरकार ने वाइस एडमिरल दिनेश त्रिपाठी को भारत के अगले नौसेना प्रमुख के रूप में नियुक्त किया है. एडमिरल दिनेश त्रिपाठी वह 30 अप्रैल को पदभार ग्रहण करेंगे. मौजूदा समय में वह नौसेना के उपप्रमुख हैं.
Indian Navy: 30 अप्रैल को करेंगे पदभार ग्रहण
अपने 40 साल लंबे करियर के दौरान एडमिरल दिनेश त्रिपाठी ने कई महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दी हैं. वर्तमान समय में वह नौसेना स्टाफ के उप प्रमुख हैं. गुरुवार को जारी एक बयान के अनुसार दिनेश त्रिपाठी 30 अप्रैल को नए नौसेना प्रमुख के रूप में अपना कार्यभार संभालेंगे. इससे पहले वह पश्चिमी नौसेना कमान में फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन-चीफ, के रूप में अपनी सेवाएं सेवाएं दे चुके हैं. त्रिपाठी एडमिरल आर हरिकुमार की जगह लेंगे.
बता दें कि दिनेश जुलाई 1985 में नौसेना में शामिल हुए थे. वह संचार एवं इलेक्ट्रॉनिक्स युद्ध विशेषज्ञ हैं. उन्होंने आईएनएस किर्च और आईएनएस त्रिशूल जैसे नौसेना जहाजों की कमान संभाली है. उन्हें उत्कृष्ट सेवा के लिए अति विशिष्ट सेवा मेडल और नौसेना मेडल से सम्मानित किया गया है.
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: विदाई से पहले वोट, लोगों में दिख रहा गजब का उत्साह
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप