Indian Idol 14 Winner: इंडियन आइडल 14 के विनर बने कानपुर के वैभव गुप्ता

Indian Idol 14 Winner
Share

Indian Idol 14 Winner: सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 14 ने अपना विजेता घोषित कर दिया है। इस सीजन का खिताब कानपुर के वैभव गुप्ता ने जीता है। फिनाले में उन्होंने पीयूष पवार, अनन्या पाल और शुभदीप दास चौधरी को कड़ी टक्कर देकर विनर की ट्रॉफी जीती है।

Indian Idol 14 Winner: कानपुर के वैभव गुप्ता ने जीता ‘इंडियन आइडल 14’ का खिताब

वहीं वैभव को ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपये की पुरस्कार मनी भी मिली है। इतना ही नहीं, उन्हें एक सुंदर कार भी दी गई है। याद रखें कि शो का विजेता सुभादीप दास को पांच लाख रुपये का इनाम मिला है, जबकि शो का दूसरा विजेता पीयूष पंवार भी पांच लाख रुपये का इनाम मिला है। तीसरी रनरअप अनन्या पाल को भी 3 लाख का चेक दिया गया।

Indian Idol 14 Winner: ये खिताब भी कर चुके हैं अपने नाम

इंइियन आइडल की ट्रॉफी जीतने से पहले, वे 2013 में वॉइस ऑफ कानपुर भी जीत चुके हैं। वैभाव को बचपन से ही गाना सुनना अच्छा लगता था। स्कूल में ही उन्हें क्लासिकल संगीत का ज्ञान हुआ। हालाँकि, सम्पन्नता के मालिक चाहते थे कि वे इंजीनियर बनें। लेकिन बचपन से ही उन्होंने एक सिंगर बनने का सपना देखा था। वहीं वैभव ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से अपना सपना पूरा किया। Indian Idol जीतने के बाद अब उनके लिए भी व्यवसाय के अवसर खुल चुके हैं।

ये भी पढ़े: Lucknow News: मामूली बारिश में ही राजधानी लखनऊ की सड़क बनी गोलगप्पा, वीडियो वायरल

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए