
Reddy-Arshdeep Ruled Out : भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट 23 जुलाई कोे मैन्चेस्टर के औल्ड ट्रैफर्ड मैदान में खेला जाएगा. इस मैच से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लग गया है, दरअसल टीम के दो खिलाड़ी चौथे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं, जिससे टीम के प्लेइंग इलेवन में समस्या हो सकती है.
बाएं घुटने में चोट के कारण रे्ड्डी बाहर
बीसीसीआई (BCCI) ने एक बयान जारी कर कहा कि नीतीश कि नीतीश रेड्डी बाकी के बचे दो टेस्ट मैचों में टीम का हिस्सा नहीं होंगे, उन्हें बाएं घुटने में चोट लगी है जिसके कारण वह वापस घर जा रहें हैं, हम उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं. रेड्डी का टीम से बाहर होना भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका है, चाहें बात मध्यक्रम में बल्लेबाजी की हो या एक तेज़ गेदबाजी विकल्प रेड्डी हरफनमौला खिलाड़ी हैं और उनकी जगह भरना टीम के लिए आसान नहीं होगा.
अर्शदीप भी हुए बाहर
अपने बयान में बीसीसीआई (BCCI) ने तेज़ गेदबाज अर्शदीप सिंह के चौथे टेस्ट के लिए फिट ना होने की भी जानकारी दी, दरअसल, अर्शदीप भी चोट के कारण टीम का हिस्सा नहीं हो पाएंगे, उन्हें अबतक इस सीरीज में टीम का हिस्सा बनने का मौका नहीं मिला था और चौथे टेस्ट में उनके खेलने की संभावनाएं जताई जा रही थी. अगर चौथे टेस्ट में बुमराह नहीं खेलते हैं तो अर्शदीप एक अच्छा विकल्प हो सकते थे.
सीरीज में पिछड़ रहा है भारत
पांच मैचों की सीरीज में भारत फिलहाल 2-1 से पिछड़ रहा है और टीम पर मैन्चेस्टर में बराबरी करने का दबाव भी है. पहले मैच में हार का सामना करने के बाद भारतीय टीम ने शानदार वापसी करते हुए दूसरे टेस्ट में जीत दर्ज की थी, लेकिन तीसरे टेस्ट में टीम को फिर से हार का सामना करना पड़ा था. अब देखने वाली बात होगी कि चोट से ग्रसित टीम सीरीज के बचे हुए मैचों में कैसा प्रदर्शन करती है.
यह भी पढ़ें : सरकारी स्कूल बंद करने पर आम आदमी पार्टी का हल्ला बोल!
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप