न्यूजीलैंड दौरे के बाद भारत बांग्लादेश दौरे के लिए रवाना, जानें कितने और कब होंगे मैच

Share

कल भारत और न्यूजीलैंड जैसी दोंनों टीमों का आखिरी मुकाबला था, जो कि बारिश के चलते धुल गया था, इस मैच के रद् होने के बाद भारत को हाथों से ये वनडे सीरीज भी निकल गई। इतना ही नहीं मैच में संजू सैंमसन को न खिलाने पर भी बड़ा तमाशा खड़ा हो गया है।  हांलांकि सीरीज हाथ से निकलने के बाद भारत के अगले टूर की बातें और तैयारी दोंनों शुरू हो गईं हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि  4 दिसंबर से भारतीय टीम बांग्लादेश में 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच की सीरीज खेलने के लिए पहुंच रही है। इस दौरे का आगाज वनडे सीरीज से होगा। जिसका पहला मुकाबला रविवार 4 दिसंबर को खेला जाएगा। टीम इंडिया में इस दौरे के लिए दिग्गज खिलाड़ियों की वापसी भी होगी।  विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल सभी खिलाड़ियों की वापसी हो रही है। तो वहीं सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन जैसे खिलाड़ियों को इस दौरे से बाहर रखा गया है। सूर्य कुमार यादव को लेकर ये दलील दी गई है कि  उनको आराम की जरूरत है। इसी के साथ सैमसन को लेकर राजनीति  मोहरे के रूप में  मानी जा रही है।