मनोरंजन

एक-दूजे के हुए IAS अतहर और महरीन काजी, Video में बेहद खूबसूरत लग रहे दूल्हा-दुल्हन

IAS Athar Amir Khan Wedding: एक बार फिर यानि दूसरी बार आईएएस अतहर आमिर खान (IAS Athar Amir Khan) ने अपनी जिंदगी की नई शुरुआत की है। जी हां IAS अतहर और कश्मीर की महरीन काजी (Athar Mehreen Wedding) विवाह के बंधन में बंध गए हैं। उन्होंने कश्मीर की रहने वाली डॉक्टर महरीन काजी (Dr. Mehreen Qazi) से निकाह रचाया है। बता दें कि अतहर आमिर और महरीन काजी की शादी की रश्में कुछ समय पहले से शुरू हो चुकी थीं और आखिरकार दोनों की शादी हो गई।

एक-दूजे के हुए IAS अतहर और महरीन काजी

महरीन काजी मेडिसिन में एमडी हैं। उन्होंने यूके और जर्मनी से दवाओं में डिग्री हासिल की है। बताया जाता है कि महरीन और अतहर काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। शादी की तस्वीरों (Athar Mehreen Wedding) में अतहर आमिर खान को क्रीम कलर की शेरवानी पहने देखा जा सकता है। उनकी पत्नी डॉक्टर महरीन काजी ने लहंगा-चोली पहना है, जिसके डिजाइन को काफी पसंद किया जा रहा है। डॉ. महरीन काजी इस समय राजीव गांधी कैंसर संस्थान और अनुसंधान केंद्र से जुड़ी हुई हैं। मेडिकल के साथ ही वह फैशन इंडस्ट्री में भी एक्टिव हैं।

टीना डाबी से 10 अगस्त 2021 को हुआ था तलाक

अतहर आमिर खान ने 7 अप्रैल 2018 को टीना डाबी (Tina Dabi) से शादी की थी। हालांकि, यह बहुचर्चित शादी लंबे समय तक नहीं चली। खान और डाबी का 10 अगस्त 2021 को तलाक हो गया। वहीं, इससे पहले टीना डाबी ने भी जुलाई में शादी कर ली। उन्होंने जयपुर में आईएएस अधिकारी प्रदीप गावंडे से शादी की। टीना डाबी और अतहर आमिर के तलाक का मामला काफी चर्चा में था। हालांकि दोनों की शादी भी खूब चर्चा का विषय रही। लेकिन बाद में दोनों का तलाक हो गया था।

Related Articles

Back to top button