मनोरंजन

‘अर्जुन के साथ बस मेरा अच्छा बॉन्ड ही नहीं’… बॉयफ्रेंड के साथ शादी को लेकर ये क्या कह गई एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा

Malaika Arjun Relationship: बॉलीवुड की मुन्नी यानि एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा हमेशा सुर्खियों में छाई रहती है। फिर चाहे वह उनके कपड़ों को लेकर हो या फिर उनके रिश्ते को लेकर। वहीं अर्जुन कपूर के साथ रिश्ते को लेकर भी मलाइका हाइलाइट रहती है। कपल के फैंस को तो इंतजार है कि कब ये जोड़ा शादी के बंधन में बंधेगा। हालाकिं पहली बार मलाइका अरोड़ा ने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।

अर्जुन के साथ शादी को लेकर एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी

एक्ट्रेस ने कहा कि वो बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर (Malaika Arjun Relationship) से शादी करने के लिए तैयार नहीं हैं। एक इंटरव्यू के दौरान मलाइका ने अपने रिश्ते और शादी को लेकर खुलकर बात की। एक्ट्रेस ने कहा, ‘शादी का संविधान सुंदर है लेकिन इसके लिए बस इसलिए जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए क्योंकि आप पर समाज का प्रेशर है। बता दें कि इससे पहले एक और इंटरव्यू में मलाइका अपने एक्स पति अरबाज खान के साथ रिश्ते पर बात करती नजर आई थीं। इसे लेकर एक्ट्रेस का कहना था कि उनके और अरबाज के बीच अब पहले से काफी अच्छी समझ है।

अर्जुन के साथ बस मेरा अच्छा बॉन्ड ही नहीं

अपने रिश्ते पर बात करते हुए एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने आगे कहा कई बार पेरेंट्स भी थोड़ा दवाब बनाते हैं लेकिन जल्दबाजी में कोई भी फैसले लेना सही नहीं है। आपको जब सही लगे, तभी शादी करें।’ जहां तक मेरी शादी की बात आती है तो मुझे लगता है कि मैं अभी इसका जवाब देने के लिए तैयार नहीं हूं।’ एक्ट्रेस ने कहा, ‘अर्जुन के साथ बस मेरा अच्छा बॉन्ड ही नहीं, बल्कि वो मेरा बेस्ट फ्रेंड भी है। अपने बेस्ट फ्रेंड को प्यार करना और उसके प्यार में पड़ना जरूरी है।

Related Articles

Back to top button