“डर लग रहा है?” पत्रकारों के सवाल पर Atiq Ahmed ने दिया ये जवाब

Atiq Ahmed
Atiq Ahmed: शिवपुरी जिले से होकर गुजरे गैंगस्टर अतीक अहमद का काफिला जैसे ही खराई चेकपोस्ट से होकर गुजरा वहां अचानक अतीक अहमद की वैन के सामने एक गाय आ गई और यह गाय अतीक अहमद की बैन से टकरा गई। जिससे गाय की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। उसके बाद पूरे काफिले के वाहनों के ब्रेक लगे और फिर यह काफिला यूपी के प्रयागराज के लिए रवाना हुआ। साबरमती जेल से प्रयागराज लाते हुए अतीक का काफिला कई जगह रुका और जब वैन रुकी तो अतीक से पत्रकारों ने पूछा – डर लग रहा है क्या? तो इस पर बाहुबली अतीक जवाब देते हुए बोलता है ‘काहे का?’
बाहुबली अतीक अहमद को 28 मार्च को सुबह 11 बजे प्रयागराज के एमपी एमलएल कोर्ट में पेशी है। पुलिस की टीम में 45 पुलिसकर्मी, एक डीसीपी रैंक के अधिकारी और 6 गाड़ियों का काफिला शामिल है जो अतीक को प्रयागराज ला रहा है। अतीक को सड़क मार्ग से लाया जा रहा है इस दौरान उस व्रज वाहन के अंदर ही रखा जाएगा।
अतीक और उसका भाई अशरफ उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी है। अशरफ की बात करें तो वो बरेली जेल में कैद है। उसे सोमवार 10 बजे यहां से प्रयागराज ले जाया जाएगा। मंगलवार को कोर्ट में उनकी पेशी है। अतीक के साथ अशरफ की भी कोर्ट में पेशी है। साबरमती से प्रयागराज लाने में 36 घंटे का समय लग सकता है।
ये भी पढ़े:MP News: युवा कांग्रेस अध्यक्ष विक्रांत भूरिया को भोपाल पुलिस ने किया गिरफ्तार