
Hyundai Car Price Hike: कार निर्माता कंपनी हुंडई ने अपने लोकप्रिय कार मॉडलों की कीमतों में बढ़ोतरी की है, जिसमें क्रेटा (Creta), वेन्यू (Venue), अलकज़ार (Alcazar) और टक्सन (Tucson) एसयूवी शामिल हैं। मारुति सुजुकी कंपनी की गाड़ियों की कीमत बढ़ने के फैसले के बाद हुंडई ने भी कीमत में इजाफा करने का कदम उठाया है। बढ़ी हुई कीमतें 1 अप्रैल से प्रभावी हो चुकी हैं।
क्रेटा और वेन्यू एसयूवी की कीमतों में बढ़ोतरी
आपको बता दें कि हुंडई टक्सन एसयूवी सबसे ज्यादा कीमत में बढ़ोतरी देखी गई है। क्रेटा कॉम्पैक्ट एसयूवी और वेन्यू सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी के कुछ वेरिएंट्स पर 7,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। जानकारी के लिए बता दें क्रेटा और वेन्यू भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल में शामिल हैं। एक्जीक्यूटिव वेरिएंट को छोड़कर क्रेटा के सभी डीजल वर्जन में 7,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। क्रेटा डीजल की शुरुआती कीमत अब 11.96 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, और टॉप-एंड एसएक्स (ओ) नाइट एडिशन की कीमत 19.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है।
Hyundai Car Price Hike: क्रेटा की नई कीमतें
क्रेटा एसयूवी के पेट्रोल वेरिएंट में कंपनी ने 3,000 रुपये की बढ़ोतरी की है। जबकि iVT ट्रांसमिशन वाले 1.5-लीटर एसएक्स और एसएक्स (ओ) वेरिएंट में 7,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। कीमत में बढ़ोतरी के बाडद क्रेटा के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 10.87 लाख रुपये से लेकर 18.74 लाख रुपये के बीच हो जाती है।
Hyundai Car Price Hike: वेन्यू की नई कीमतें
मारुति सुजुकी ब्रेजा को सीधी टक्कर देने वाली सब-कॉम्पैक्ट Hyundai Venue ने भी कीमतों में 7,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। गाड़ी के पेट्रोल वेरिएंट में 3,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। हुंडई की वेन्यू अब 7.71 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। वहीं, NLine एडिशन की कीमत में 7,000 रुपये तक की बढ़ोतरी के बाद गाड़ी की कीमत 12.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो जाती है।
Alcazar मॉडल में 3,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है, जिसके बाद गाड़ी की प्राइस रेंज 16.78 लाख से 20.88 लाख (एक्स-शोरूम) हो जाती है।
यह भी पढ़ें: Google Pixel 7 मिल रहा है बेहद सस्ता, जानें शानदार फीचर्स