मसूरी देहरादून मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, खाई में गिरी कार, 5 की मौत

मसूरी देहरादून मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, खाई में गिरी कार, 5 की मौत

Share

Mussoorie Road Accident: उत्तराखंड के देहरादून में मसूरी मार्ग पर शनिवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया. दरअसल, मसूरी देहरादून मार्ग झड़ीपानी रोड पर पानी वाले बैंड के पास एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई. हादसे में कार सवार 3 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो युवतियां और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.

वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस फायर सर्विस एसडीआरएफ की टीम ने खाई में गिरे युवक और युवतियों का रेस्क्यू किया. इसके बाद सभी घायलों को इलाज के लिए देहरादून हायर सेंटर भेजा गया.

तीन युवकों ने मौके पर तोड़ा दम 

वहीं घटना के बाद देहरादून एसपी सीटी प्रमोद कुमार घटना स्थल पहुंचे और घटना का जायजा लिया. पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि शनिवार की सुबह करीब 6 बजे मसूरी से देहरादून लौट रही कार मसूरी देहरादून मार्ग पानी वाले बैंड के पास अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी, हादसे में कार सवार 3 युवकों की मौके पर मौत हो गई थी. जबकि एक युवक और दो युवतियां गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्हें देहरादून दून अस्पताल भेजा गया. जिसमें से एक युवक और एक युवती की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई. जबकि एक युवती की हालत चिंताजनक बनी हुई है.

घूमने गए थे कॉलेड फ्रेंड्स

पत्रकारों से वार्ता करते हुए देहरादून एसपी सीटी प्रमोद कुमार ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है और मृतकों की पहचान की जा रही है. उन्होंने बताया कि पता चला है कि 4 युवक और दो युवतियां देहरादून किसी कॉलेज में पढ़ते है और मसूरी घूमने आये हुए थे.

रिपोर्ट- सुनील सोनकर, मसूरी

ये भी पढ़ें- UP: अलीगढ़ में तैनात कांस्टेबल ने की खुदखुशी, रेलवे ट्रैक पर मिला शव

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप