हर्षा भोगले को कॉमेंट्री में 40 साल पूरे, शेयर की पे-स्लिप

Share

हर्षा भोगले की गिनती दुनिया के शानदार क्रिकेट कॉमेंटेटर्स में होती है. कॉमेंट्री की दुनिया में उनकी अलग पहचान है. खेल की अपनी गहरी समझ और अलग अंदाज की वजह से वो अपनी कॉमेंट्री को लेकर क्रिकेट फैंस के बीच काफी लोकप्रिय हैं।

उन्होंने 10 सितंबर, 1983 को अपने कॉमेंट्री करियर की शुरुआत की थी. आज उन्होंने कॉमेंट्री करियर के 40 साल पूरे कर लिए. भोगले ने एक्स पर एक पोस्ट कर अपने इस सफर की कहानी साझा की. उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें कॉमेंट्री में पहला ब्रेक मिला था।

हर्षा भोगले को पहले कॉमेंट्री असाइनमेंट के लिए 350 रुपये मिले थे और ये वनडे मैच भारत और पाकिस्तान के बीच 10 सितंबर, 1983 को खेला गया था. कॉमेंट्री करियर के 40 साल पूरे होने पर फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं. इन सालों में हर्षा भोगले ने कई मुकाबलों में शानदार कॉमेंट्री की है, जो फैंस के जहन में सालों-साल ताजा रहेगी. पिछले साल टी20 विश्व कप में भारत-पाकिस्तान के मैच में, जिसमें विराट कोहली ने ऐतिहासिक पारी खेली थी, उस मैच में भी हर्षा की कॉमेंट्री फैंस आज भी याद करते हैं.