Hardoi News : झोपड़ी तोड़ने का विरोध कर रही दलित महिला के बाल पकड़ जमीन पर घसीटा

Hardoi News
Hardoi News : हरदोई में एक दलित महिला की बेरहमी से पिटाई किए जाने का मामला सामने आया है। वायरल हो रहे वीडियो में एक युवक महिला को लात घुसों से बेरहमी से पीट रहा है। इतने से भी जब उसका दिल नहीं भरा तो उसने महिला के बाल पकड़ कर जमीन पर गिरा दिया, फिर बाल पकड़कर जमीन पर घसाटा। सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। एसपी जादौन के डर से जहां हरदोई में अपराधी थर-थर कांप रहे हैं, वहीं अपराधी एक के बाद एक वारदात कों अंजाम भी दे रहे है।
पीड़िता का वायरल वीडियो
इस मामले को लेकर थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। थाना टड़ियावां इलाके का एक वीडियो वायरल हुआ है। पीड़ित महिला ने थाने में शिकायती पत्र देकर बताया कि ग्राम बोझवा थाना टड़ियावां की रहने वाली सुरजावती पत्नी सुरेश, जो की अनुसूचित जाति से आती है। गांव के ही रहने वाले ब्राह्मण परिवार के दो भाई सतीश मिश्रा और राहुल मिश्रा ने उसे बेरहमी से मारा पीटा है।
तोड़ी पीड़िता की छोपड़ी
थाने में दिए शिकायती पत्र में पीड़िता ने बताया कि उसकी जमीन पर उसने कच्ची झोपड़ी डाल रखी थी। जिसको रात में आरोपियों ने हटा दिया, इसके बाद सुबह पीड़िता ने जब इस बात का विरोध किया तो आरोपियों ने उसे लात घूसों से जमकर मारा पीटा और बाल पकड़ कर जमीन पर घसीटा है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, घटना को लेकर टड़ियावां थाना अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें : Chitrakoot News : विद्युत विभाग की लापरवाही, बिजली का जर्जर तार गिरने से दो लोगों की मौत
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप